Thursday, November 28, 2024
Thursday, November 28, 2024
HomeShare marketShare Market News Live: फिर लौटी तेजी, सेंसेक्स 300 अंक से अधिक...

Share Market News Live: फिर लौटी तेजी, सेंसेक्स 300 अंक से अधिक उछला, निफ्टी 16000 पार, इन शेयरों में खरीदारी

- Advertisement -

Share Market News Live

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली: एक बार फिर हफ्ते कारोबारी के चौथे दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार मेंं उछाल आई है। इस हफ्ते के चल रहे कारोबारी सत्र के दौरान अधिकांश बाजार में यह देखने को मिला कि शुरुआत तेजी के साथ की और शाम आते आते गिरावट पर बंद हुआ। ग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे और मजबूत संकेतों के बीच बाजार में अच्छी ओपनिंग की और सेंसेक्स और निफ्टी में आधे आधे फीसदी की तेजी पर हैं। आज सुबह सेंसेक्स में 315.56 अंक या 0.59 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह 54064.82 पर खुला। इसी प्रकार निफ्टी 91.10 अंक या 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 16116.90 के लेवल पर खुला।

इन शेयरों में खरीदारी

30 शेयर आधारित वाले सेंसेक्स के 25 शेयर हरे निशान पर हैं,जबकि 5 शेयर नीचे बने हुए हैं। आज सुबह के कारोबार में निफ्टी पर मेटल शेयर 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। आटो, आईटी, फार्मा सहित अन्य शेयर भी हरे निशान पर खुले हैं। इसके अलावा एफएमसीजी और रियल्टी के शेयरों में गिरावट दिखाई दे रही है। वहीं, बाजार के हैवीवेट शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखी रही है। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1160 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है और 499 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली और 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।

निफ्टी के टॉप लूजर्स

शेयर बाजार के सुबह सेशन में निफ्टी के टॉप लूजर्स शेयर में Divis Lab, Hero Motocorp, SBI Life, Tata Motors और Bharti Airtel हैं,जबकि टॉप गेनर्स में ICICI Bank, Wipro, HDFC, Nestlt India और Hindalco कंपनी शमिल है।

कल गिरावट पर बंद हुआ था शेयर बाजार

बीते कारोबारी सत्र बुधवार को बाजार गिरावट पर बंद हुआ है। हालांकि सुबह के समय हल्की तेजी जरूर दिखाई दी है, लेकिन उसके कुछ ही देर बाद उतार चढ़ाव का दौर दिखाने लगा था। सेंसेक्स 303.35 अंक या 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 53,749.26  पर बंद हुआ था,जबकि निफ्टी 99.40 अंक या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 16,025.80 पर कारोबार बंद हुआ था।

इसको भी पढ़ें:

केंद्र सरकार हिंदुस्तान जिंक से बेचेगी अपनी पूरी हिस्सेदारी, कैबिनेट ने दी मंजूरी, इतने हजार करोड़ की है कंपनी

ये पढ़ें: डॉ. ऐश्वर्या पंडित की लिखी पुस्तक क्लेमिंग सिटीजनशिप एंड नेशन का लोकार्पण

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR