Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeBusinessआज आपके शहर में क्या है पेट्रोल दाम 100 के नीचे, फटाफट...

आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल दाम 100 के नीचे, फटाफट चेक करें यहां, रेट हुये जारी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली, New Pprices Of Petrol Diesel Releas: सार्वजनिक तेल कंपनियों ने 27 मई, शुक्रवार के पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट रेट जारी कर दिये। आज भी देश भर में वाहन ईंधन के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। राष्ट्रीय स्तर पर गत शुक्रवार से पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं,जिसके चलते लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिल रही है। बता दें कि केंद्र सरकार ने देश में लगातार बढ़ती महंगाई से जनता को राहत देने के लिए हाल के दिनों में पेट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की थी। इस कटौती के बाद देश भर वाहन ईंधन के दामों भारी गिरावट आई थी। उसके बाद कुछ राज्यों वैट में भी कम किए थे। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की ताजा कीमतों के मुताबिक, 27 मई को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 लीटर और डीजल 89.62 रुपये पर मिल रहा है।

भारत के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमत

इसके अलावा देश चार प्रमुख महानगर शहरों में भी आज पेट्रोल डीजल  के दाम स्थिर रहे। यहां मुंबई में आज पेट्रोल 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर, जबकि चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर  पर बना हुआ है।

दूसरे शहरों मे पेट्रोल डीजल का हाल

शहर पेट्रोल कीमत डीजल कीमत
दिल्ली 96.72 89.62
चेन्नई 102.63 94.24
कोलकाता 106.03 92.76
लखनऊ  95.57 89.76
चंडीगढ़  96.20 84.26
नोएडा 96.57 89.96
पटना 107.48  94.26
अमृतसर 96.60 86.96
भोपाल 108.65 93.90

 

100 के पार वाले शहर

केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क और कुछ राज्य सरकार द्वारा वैट कम किए जाने के बाद भी अधिकांश जगहों पर पेट्रोल अभी भी 100 के पार बिक रहा है। इसमें औरंगाबाद, बैंगलोर, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोल्हापुर, मदुरई, मंगलौर, मुंबई, मैसूर, नासिक, पटना, पुणे इत्यादि शहर शामिल हैं,

100 से नीचे वाले शहर

एक्साइज ड्यूटी को कम किए जाने के बाद देशभर के शहरों में पेट्रोल के रेट 100 रुपए प्रतिलीटर नीचे आ गए हैं। जिन शहरों में 100 के नीचे पेट्रोल मिल रहा है। इनमें शिमला, सूरत  वडोदरा, वाराणसी, नोएडा, फरीदाबाद, रांची, राजकोट, लुधियाना और लखनऊ के अलावा अन्य शहर शामिल हैं।

फोन से पता करें रेट

आप घर बैठे फोन से एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों  है तो आपको अपने फोन से RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा और कुछ समय के बाद इसके ताजा भाव आपको मिल जाएंगे।

इसको भी पढ़ें:

Stock Market Live: बाजार बनाई रखी बढ़त, सेंसेक्स भागा 442 अंक, निफ्टी 16000 पार, IT टॉप गेनर्स

ये पढ़ें: बीएमडब्ल्यू ने पेश की आई 4 इलेक्ट्रिक कार, 5जी ई-ड्राइव टेक्नोलॉजी से लैस

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR