Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeBusinessभारत के विदेशी मुद्रा भंडार आई तेजी, 11 हफ्ते बढ़ा 4.23 बिलियन...

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार आई तेजी, 11 हफ्ते बढ़ा 4.23 बिलियन डॉलर Forex Reserve, इनमें भी  हुआ इजाफा

- Advertisement -

India Foreign Exchange Reserves Increase

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।  देश में इस समय लगातार महंगाई में हो रही वृद्धि के बीच लगातार एक राहत वाली खबर है। भारत के विदेश मुद्रा भंडार में तेजी आई है। यह तेजी पिछले 10 हफ्ते की गिरावट के बाद आई है। आरबीआई के अनुसार, इस 20 मई को समाप्‍त हुए सप्‍ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) में 4.23 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है। इसके बाद यह 597.509 बिलियन डॉलर के स्‍तर पर आ गया है।

इतने हजार बिलियन डॉलर की हुई थी गिरावट 

भारत विदेशी मुद्रा भंडार में यह बढ़ोतरी 11वें हफ्ते में आई है। इससे पहले 13 मई को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में देश के विदेशी मुद्रा भंडार यानी फॉरेन एक्सचेंज में 2.676 बिलियन डॉलर की गिरावट हुई थी। आपको बता दें कि विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों  के मूल्य को डॉलर में प्रदर्शित किया जाता है।

इन वजहों से बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्‍ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 20 मई को समाप्‍त हुए कारोबारी सप्‍ताह में विदेशी मुद्रा में सभी कंपोनेंट्स में बढ़ोतरी हुई। सर्वाधिक इजाफा विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में हुआ। इसके अलावा इस अवधि में स्‍वर्ण भंडार में भी वृद्धि हुई है। इसमें  253 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ,जो बढ़कर 30.823 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।

IMF में भी बढ़ा भारत का भंडार

इतना ही नहीं, अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत के भंडार में बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह 51 मिलियन डॉलर बढ़कर 5.002 बिलियन डॉलर हो गया है,जबकि स्‍पेशल ड्राइंग राइट्स (SDRs) 102 मिलियन डॉलर का उछाल लेते हुए 18.306 बिलियन डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया। इनके आंकड़ें भारतीय रिजर्व बैंक से लिए गए हैं।

इसको भी पढ़ें:

स्टार्टअप कंपनी के सहारे ड्रोन उद्योग में कदम रखने को तैयार अडानी ग्रुप, इस कंपनी से साथ हुई 50 फीसदी डील

ये पढ़ें: इन वजहों से आज पट्टरियों पर नहीं दौड़ेंगी 500 से ज्यादा ट्रेन, देखिये यहां पूरी सूची

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR