इंडिया न्यूज, UPSC Civil Services Result 2021 : सिविल सेवा परीक्षा फाइनल का परिणाम घोषित हो गया हैं। इस बार की टॉपर श्रुति शर्मा ने ये साबिक कर दिया है कि बेटियां किसी से कम नहीं होती। नतीजों के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
टॉपर रही श्रुति शर्मा, वही अंकिता अग्रवाल दूसरे स्थान पर
सिविल सेवा परीक्षा फाइनल में इस बार श्रुति शर्मा टॉपर रही हैं। वहीं अंकिता अग्रवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है। बता दें कि इस बार भी यूपीएससी में बेटियों नेे अपना जलवा बिखेरा है। तीसरे स्थान पर गामिनी सिंगला आई हैं। ऐसे ही चौथे नंबर पर ऐश्वर्य वर्मा ने कामयाबी हासिल की है।
पांचवें नंबर पर उत्कर्ष द्विवेदी और यक्श चौधरी छठे नंबर पर आए हैं। 8वें रैंक पर इशिता राठी, 9वें रैंक पर प्रीतम कुमार और 10वें रैंक पर हरकीरत सिंह रंधावा आए हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये पढ़ें: ई-कॉमर्स पोर्टल या वेबसाइट की फर्जी रिव्यू वालों हो सावधान, सरकार ला रही नियम, होगी खोजबीन