Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeBusinessआज बाजार में टूटे सोना चांदी के भाव, 24 कैरेट सोना 50...

आज बाजार में टूटे सोना चांदी के भाव, 24 कैरेट सोना 50 हजार पार

- Advertisement -

Decrease Gold And Silver Prices

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के नए रेट जारी कर दिये गए हैं। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव टूटे हैं। गिरावट के बाद 10 ग्राम सोना 50 के पार कारोबार करता दिखाई दिया है। वहीं, 1 किलो चांदी भाव में आई गिरावट के बाद यह 61 हजार के पार ट्रेड कर रही है। हालांकि यह रेट सुबह के कारोबार के हैं। बाजार में सोना चांदी के दो बार भाव जारी किये जाते हैं। एक बार सुबह तो वहीं दूसरी बार शाम को।

एमसीएक्स पर सोना चांदी के भाव 

एमसीएक्स पर मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत में 0.24 फीसदी की कमी आई और इसका भाव टूटकर 50,747 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी के भाव में 0.77 फीसदी की गिरावट आई। इसके बाद चांदी की कीमत कम होकर 61,819 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

IBJA पर सोना चांदी का भााव 

उधर,  इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) में आज 999 प्योरिटी वाला गोल्ड 50850 रुपये में हैं, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 61668 रुपये में मिल रही है।

अलग-अलग कैरेट के सोने के भाव 

सर्राफा प्योरिटी आज के भाव  कल के भाव
सोना 999 50850 51112
995 50646 50907
916 46579 46819
750 38138 38334
585 29747 29901
चांदी 999 61668 62592
सोर्स : इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन

 

सोने की शुद्धता मापने का पैमाना

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है।  इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।

मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।

संबंधित खबरें:

सोना-चांदी खरीदारों को झटका, बढ़े दाम, अब 10gm सोना व 1kg चांदी के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत

ये पढ़ें: ई-कॉमर्स पोर्टल या वेबसाइट की फर्जी रिव्यू वालों हो सावधान, सरकार ला रही नियम, होगी खोजबीन

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR