Saturday, October 19, 2024
Saturday, October 19, 2024
HomeTop NewsVolkswagen launches SUV Tiguan, जनवरी से डिलीवरी शुरू, कई आकर्षण फीचर्स से...

Volkswagen launches SUV Tiguan, जनवरी से डिलीवरी शुरू, कई आकर्षण फीचर्स से लैस

- Advertisement -

Volkswagen launches SUV Tiguan

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। जर्मन कंपनी फाक्सवैग ने मंगलवार को भारत में टिगुआन एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 31.99 लाख रुपये रखी है। यह एक फेसलिफ्टेड फाइव सीटर वाली एसयूवी कार है। यह कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा लॉन्च है। इससे पहले फाक्सवैग ने सितंबर में नई Taigun मिड-साइज़ SUV को भारत के बाजार में उतारा था। नई फाक्सवैगन टिगुआन में कई कॉस्मेटिक अपडेट के साथ उतारी गई है।

टिगुआन के कई कलर मॉडल Volkswagen SUV Tiguan

भारत में लॉन्च हुई फास्कवैगन टिगुआन के कंपनी ने कई कलर वाले मॉडल बाजार में उतारे हैं। इनमें आप नाइटशेड ब्लू, प्योर व्हाइट, ओरिक्स व्हाइट, किंग्स रेड, रिफ्लेक्स सिल्वर, डीप ब्लैक, डॉल्फिन ग्रे ले सकते हैं।

टिगुआन का इंजन Volkswagen Tiguan

अगर इसके इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-litre 4-cylinder, TSI petrol engine लगा है। इसका इंजन 1,500rpm-4100rpm के बीच 187bhp ke पावर देता है और 320nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। एसयूवी में पैडल शिफ्टर्स, 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4-मोशन ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है।

कई फीचर्स से लैस है नई टिगुआन

नई एसयूवी टिगुआन में वाइड टचस्क्रीन, थ्री-ज़ोन ऑटोमैटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल, माई फॉक्सवैगन कनेक्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डायनेमिक कॉर्नरिंग लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ और वियना लेदर सीट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। अगर इसकी सेफ्टी फीचर्स में जाएं तो यहां आपको 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एंटी-स्लिप रेगुलेशन, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

कंपनी ने खुली बुकिंग

फॉक्सवैगन की टिगुआन एसयूवी की कंपनी ने बाजार में ग्राहकों के  लिए बुकिंग खोल दी है। जनवरी 2022 में इसकी डिलीवरी शुरु हो जाएगी। इस नई टिगुआन को नई टिगुआन को महाराष्ट्र में फाक्सवैगन ग्रुप के औरंगाबाद प्लांट में असेंबल किया गया है। इसको  4 साल की स्टैंडर्ड वारंटी, RSA और 3 फ्री सर्विसेज के साथ देश में पेश किया गया है।

Read More : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान

Share Market Today शेयर बाजार: मंगलवार की सुबह कारोबार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 व निफ्टी 120 अंक चढ़कर खुला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR