Demonstration After Juma Prayer
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा व पूर्व दिल्ली भाजपा मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल द्वारा इस्लाम धर्म पर दिये गए विवादित बयान के खिलाफ शुक्रवार को देश की अधिकांश मस्जिदों पर जुमे की नमाज के बाद मुस्मिल समुदाय के लोगों के विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। दिल्ली की जामा मस्जिद के लेकर उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों ने नमाजियों ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों द्धारा पथराव भी किये गए हैं। विरोध प्रदर्शन का सबसे ज्यादा प्रभाव उत्तर प्रदेश के दिखाई दिया है। हालांकि यूपी प्रशासन आज जुमे की नमाज को देखते हुए पहले से ही मुस्तैद था और प्रदर्शन शुरु होते ही प्रदर्शनकारियों को खदेड़कर स्थिति को नियंत्रण कर लिया है लेकिन उसके बाद भी यूपी में इन प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव व बम चलाए गए हैं। कोलकाता में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
स्थिति अब नियंत्रण में
मोहम्मद साबह पर विवादित बयान पर जुमे की नमाज के बाद दिल्ली की जमा मस्जिद पर हुए बड़ी संख्या नमाजियों द्वारा विरोध प्रदर्शन पर जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि मस्जिद ने विरोध का कोई आह्वान नहीं किया। वहीं, इस प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा कि निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा और भाजपा से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के बयानों के खिलाफ लोगों ने जामा मस्जिद पर विरोध प्रदर्शन किया। हमने वहां से लोगों को हटा दिया है। स्थिति अब नियंत्रण में है।
बिना अनुमति के प्रदर्शन पर होगी कानूनी कार्रवाई
सेंट्रल दिल्ली की डीएसपी श्वेता चौहान ने कहा कि यह लोग नवीन जिंदल और नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। हमने 10-15 मिनट में इस पर काबू पा लिया था। इन लोगों ने प्रदर्शन सड़क पर और बिना अनुमति के किया था, जिस पर हम क़ानूनी कार्रवाई करेंगे।
प्रयागराज में प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हुआ पथराव
जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के जिलों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतार आए। आलम यह था कि स्थानीय प्रशासन को इसको कंट्रोल करने में हाथ पांव फूल गए है,लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है। प्रयागराज के अटाला इलाके में मुस्लिम सुमदाय के लोगों ने घरों से पुलिस पर पथराव किया गया। सहारनपुर ने मुस्लिम लोगों ने जमा के बाद सड़कों पर उतार पर विरोध प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी करते हुए पथराव भी किया। हालात यह होगी थी कि उग्र प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज तक करना पड़ा। मुरादाबाद में पोस्ट-बैरन लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों सड़कों पर उतरे। वहीं, सहारनपुर के विरोध प्रदर्शन पर नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले पोस्टर बैनर भी प्रदर्शनकारियों को हाथों में दिखाई दिये हैं।
व्यापक हैं पुलिस प्रबंध, सोशल मीडिया पर हो रही मॉनिटरिंग
जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हुए विरोध प्रदर्शन पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि हमने सौहार्दपूर्ण वातावरण में नमाज़ संपन्न कराने के लिए अपील की है,लेकिन उसके बाद भी सहारनपुर में नमाज़ के बाद भीड़ हो गई थी, जिसके बाद धीरे-धीरे लोग अपने घर लौट गए। कानपुर में स्थिति शांतिपूर्ण है। उन्नाव व कई जगहों पर पोस्टर के मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है। व्यापक पुलिस प्रबंध कराए गए हैं। लगभग 130 कंपनी PAC की तैनात है। सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग भी की जा रही है। मुस्लिम धर्म गुरुओं द्वारा भी सहयोग मिला है।
कानपुर और लखनऊ में भारी पुलिस बल तैनात
जुमे की नमाज को लेकर गोरखपुर में एडीजी जोन अखिल कुमार खुद सड़क आकर स्थिति का जाएजा लिया। वहीं, लखनऊ की टीले वाली मस्जिद पर भारी पुलिस बल के साथ ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस लॉ एंड ऑर्डर पीयूष समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, 4 सेंट्रल समेत छह कंपनियां पीएसी की तैनात हैं। कानपुर में बेकनगंज के तीन किमी के दायरे में 9 कंपनी PAC में 800 जवान, 3 कंपनी RAF में 375 जवान, 7 कंपनी क्विक रिस्पॉन्स टीम में 75 जवान और पुलिस के 3 हजार जवानों के तैनात है,जिसकी वजह से कानुपर में आज कोई भी बवाल नहीं हुआ और शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा हुई है। उधर, बाराबंकी जिले में पीरबटावन, निबलेट तिराहा, स्टेशन रोड, घोसियाना और नबीगंज समेत तमाम इलाकों में मुस्लिम दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद रखीं।
इसको भी पढ़ें:
कोरोना काल से बंद पड़ी इंडो-बांग्ला बस सेवा आज से शुरू, बीआरटीसी के अध्यक्ष इस्लाम ने दिखाई हरी झंडी