Increase In Corona Cases
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना के बढ़ते नए मामलों से लग रहा है कि इस वैश्विक महामारी से भारत में एक बार फिरसे गाति पकड़ ली है। बीते कई दिनों से देश में लगातार कोरोना वैश्विक महामारी के नए मामलों को वृद्धि का दौर जारी है। कल जहां इसके 7 हजार से अधिक नए केसों की संख्या दर्ज हुई थी वही, आज यह संख्या 8 हजार के पार पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं,जबकि इस दौरान 10 लोगों की मौतें हुई हैं। कल की तुलना में आज देश में कोरोना से कम मौते हुई हैं। वहीं, मामलों की वृद्धि से देश में लगातार सक्रिय मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
40 हजार के पार पहुंची एक्टिव केसों की संख्या
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से 8,329 लोग संक्रमित हुई हैं। इतनी भारी तादात में लोगों के संक्रमति होने से एक्टिव केसों की संख्या में देश में 40,370 पहुंच गई है। वहीं,बीते 24 घंटों में पूरे देश से 4,216 लोग इस महामारी से स्वस्थ हुए हैं। इसी के साथ अब तक देश में कोरोना से 4 करोड़ 26 लाख 48 हजार 308 रोगी कोविड से उबर चुके हैं।
अब तक इतने लोगों को लग चुका टीका
मंत्रालय के मुताबिक, आज सुबह सात बजे तक 194 करोड़ 92 लाख 71 हजार 111 टीके दिये जा चुके हैं। अगर कोरोनावायरस के आकंडों को दरों में बात करतें तो वर्तमान में भारत में संक्रमित मामलों की दर0 0.09 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 2.41 प्रतिशत है। वहीं, स्वस्थ होने की दर 98.69 प्रतिशत दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटों में इतने हुए कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश भर से कोरोना के 3,44,994 सैंपल टेस्ट लिए गए हैं। अब तक देश में कोविड-19 की 85,45,43,282 लोगों की जांचे की जा चुकी हैं।
इसको भी पढ़ें:
क्रूड ऑयल की ऊंची दरों के बीच पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी, आज आपके शहर में है इस भाव में तेल