Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeAutomobileमई में पैसेंजर्स गाड़ियों की बिक्री हुई दोगुनी, दोपहिया की भी मांग...

मई में पैसेंजर्स गाड़ियों की बिक्री हुई दोगुनी, दोपहिया की भी मांग बढ़ी, ई-वाहन बिक्री में भी इजाफा

- Advertisement -

Passenger Vehicles Wholesale Sales

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (सियाम) ने मई के पैसैंजर्स गाड़ियों की देश में हुई बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिये हैं,जोकि ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए यह आंकड़े सुखद हैं। सियाम ने बताया कि पिछले महीने में देश में पैसैंसर्ज गाड़ियों की बिक्री दोगुनी हुई है। मई में देश में पैसेंजर व्हीकल्स की थोक बिक्री बढ़कर 2,51,052 यूनिट हो गई है। इससे पहले यह पिछले साल इस अवधि में 88,045 पर थी।

दोपहिया वाहन की बिक्री में भी इजाफा

इसके अलावा सियाम की रिपोर्ट में मई के महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री में इजाफा बताया गया है। मई में देश में 12,53,187 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है। इससे पहले 2021 मई में यह 3,54,824 यूनिट थी। वही, तिपहिया वाहनों की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है। यह मई महीनें बढ़कर 28,542 पर पहुंच गई है। इससे पहले पिछले साल इस अवधि में यह मात्र 1,262 यूनिट थी।

तीनों वाहन की बिक्री पहुंची 15.32 लाख पर

अगर देश में मई के महीने में पैसेंजर व्हीकल्स, टू व्हीलर्स वाहनों और तीन पहिया वाहनों की बिक्री की बात करें तो यह 15,32,809 यूनिट पर पहुंच गई है,जबकि इससे पिछले साल 2021 मई में यह 4,44,131 यूनिट थी। मई महीनें बिक्री की बढ़ोतरी पर सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि मई 2022 में टू व्हीलर्स और तिपहिया वाहनों की बिक्री में नरमी बनी रही, बल्कि नौ साल और 14 साल पहले जितनी बिक्री हुई थी, यह उससे भी कम रही। उन्होंने बताया कि यात्री वाहन क्षेत्र में बिक्री अब भी 2018 के स्तर से कम है। सरकार ने हाल में जो हस्तक्षेप किए हैं वे आपूर्ति पक्ष की चुनौतियों को कम करने में मददगार होंगे।

 इलेक्ट्रिक वाहन ने भी किया अच्छा प्रदर्शन

सियाम ने बताया कि मई महीने में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की भी बिक्री ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मई 2022 में कुल पैसेंजर व्हीकल्स, टू व्हीलर्स, तिपहिया वाहनों और क्वाड्रीसाइकिल की 19,65,541 यूनिट का उत्पादन हुआ। इससे पहले 2021 मई में यह 8,08,755 यूनिट था।

संबंधित खबरें:

फॉक्सवैगन ने लॉन्च की वर्चस कार, सेफ्टी को ध्यान में रखते लगे 6 एयर बैग, और भी हैं कार में कई खुबियां, शुरुआती कीमत है इतनी

ये पढ़ें: पीएम मोदी ने किया बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 का उद्धाटन, कहा: भारत बायोटेक के टॉप-10 देशों की लीग में पहुंचने से नहीं ज्यादा दूर

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR