Market Cap Top 10 Companies Decreased
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। बीते कारोबारी सप्ताह के अधिकांश सत्र शेयर बाजार में आई गिरावट का प्रभाव देश की टॉप-10 मार्केट कैप वाली कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में भी दिखाई पड़ा। इस दारौन बीएसई में लिस्टिड टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैप में 2.29 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इसमें सर्वाधिक घाटा देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी को हुआ है। आपको बता दें कि बीते दिन शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 2.63 फीसदी यानी 1,465.79 प्वाइंट नीचे गिरा है तो वहीं, निफ्टी 2.31 फीसदी यानी 382.50 गिरकर बंद हुआ है।
घटा वाले कंपनियां
पिछले कारोबारी सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 44,311.19 करोड़ रुपये घटकर 18,36,039.28 करोड़ रुपये पहुंच गया है। टीसीएस और इंफोसिस ने पिछले कारोबीर सप्ताह में 45,746.13 करोड़ रुपये गवाएं हैं। इस नुकसान के बाद टीसीएस का मार्केट कैप 12,31,398.85 करोड़ रुपये और इंफोसिस का मार्केट कैप 6,21,502.63 करोड़ रुपये रह गया।
बैंकिंग सेक्टर वाली कंपनियों को भी घाटा
अगर बैंकिंग सेक्टर वाली कंपनियों की बात करें तो एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के मार्केट कैप में हानि हुई है। बीत कारोबारी सप्ताह में तीनों बैंकों ने 34,970.26 करोड़ रुपये गंवाए। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 16,433.92 करोड़ रुपये घटकर 7,49,880.79 करोड़ रुपये, एसबीआई का मार्केट कैप 2,231.15 करोड़ रुपये घटकर 4,12,138.56 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 16,305.19 करोड़ रुपये गिरकर 5,00,744.27 करोड़ रुपये पर आ गया है।
एलआईसी को सर्वाधिक नुकसान
इसके अलावा एचयूएल का मार्केट कैप 21,674.98 करोड़ रुपये से घटकर 5,16,886.58 करोड़ रुपये रहेगा है। एचडीएफसी की वैल्यू 17,879.22 करोड़ रुपये से घटकर 3,95,420.14 करोड़ रुपये पर आ गयी है। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 7,359.31 करोड़ रुपये घटकर 3,69,613.44 करोड़ रुपये रह गया,जबकि सबसे अधिक मार्केट कैप देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम को हुआ है। इस बीते कारोबारी सत्र में इसको 57,272.85 करोड़ रुपये की चपत लगी है,जिसके बाद अब एलआईसी का मार्केट कैप 4,48,885.09 करोड़ रुपये रह गया है।
रिलायंस पहले स्थान पर
मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस अभी भी सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल हैं।
इसको भी पढ़ें:
FPI ने घरेलू बाजार से जून में निकाले 13,888 करोड़, जानिए अब तक कितने रुपए की हो चुकी निकासी
Connect With Us: Twitter | Facebook | Youtube