Monday, January 27, 2025
Monday, January 27, 2025
HomeGadgetVIVO भारत में अगले महीने लॉन्च करेगी V25 सीरीज स्मार्टफोन, जानिए फोन...

VIVO भारत में अगले महीने लॉन्च करेगी V25 सीरीज स्मार्टफोन, जानिए फोन की अन्य डिटेल

- Advertisement -

Vivo V25 Series Will Launched Next Month

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। स्मार्टफोन लवर के लिए यह साल भी बहुत खास साबित हो रहा है। स्मार्टफोन कंपनियां लगातार नए नए फोन लॉन्च कर रही हैं और आगे भी लॉन्च करने की तैयारी में है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपना लेटेस्ट अपकमिंग स्मार्टफोन वी-सीरीज को जल्दी भारत के बाजार में उतारने वाली है। कंपनी वी सीरीज के V25 सीरीज को उतारने जा रही है। इसमें सीरीज में कंपनी कम से कम दो स्मार्टफोन को लॉन्च करेगे। इससे पहले वीवो ने 2022 की शुरुआत में V23 सीरीज को लॉन्च किया था,जोकि इसमें V23e 5G, V23 और V23 Pro फोन शामिल थे।

दो सीरीज हो लॉन्च फोन

रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो का अगले महीने जो V25 सीरीज को बाजार में उतारने जा रहा है, उसमें एक V25 Pro भी शामिल है। कुल मिलाकर वीवो अगले माह V25 और V25 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। लॉंचिंग से पहले V25 और V25 Pro स्मार्टफोन्स की लॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। आइए अब तक लीक हुए वीवो वी25, वी25 प्रो स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और अन्य डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।

इतनी आंकी गई है कीमत

वीवो वी25 सीरीज़ के जुलाई 2022 में भारत में लॉन्च होने की लीक्स सामने आ रही है। फिलहाल इस लीक में लॉंचिंग डेट का कोई खुलासा नहीं हुआ है, केवल महीने की बात सामने आई है। अगर इन दोनों फोन की कीमत की बात करें तो यह फोन महंगे सीरीज वाले फोनों की श्रेणी हैं। V25 की कीमत लगभग 30,000 रुपये बताई जा रही है, जबकि V25 Pro लगभग 40,000 का अनुमान लगाया है।

फीचर्स

रिपोर्ट से दोनों डिवाइस के स्पेक्स का पता चलता है कि कंपनी अपने नए वी25 सीरीज को तीन स्टोरेज ऑप्शंस  8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB में लॉन्च करेगी। V25 6.62-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें फ्लैट फ्रेम डिजाइन होगा। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 778G या Mediatek डाइमेंशन 1200 SoC की सुविधा होगी। साथ ही, कर्व्ड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट दिया गया है। फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी भी पैक करेगा।

कैमरा

यह स्मार्टफोन ओआईएस के लिए सपोर्ट होगा। इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 12MP के अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP के पोर्ट्रेट कैमरा लगा हुआ है। इसके पीछे कैमरे को 50MP Sony IMX766V सेंसर के साथ ट्रिपल-कैमरा के साथ लैश किया गया है। सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट के अंदर 32MP का फ्रंट कैमरा लगा है।

संबंधित खबरें:

Redmi 11 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

ये पढ़ें: पीएम मोदी ने किया बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 का उद्धाटन, कहा: भारत बायोटेक के टॉप-10 देशों की लीग में पहुंचने से नहीं ज्यादा दूर

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR