Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeShare marketStock Market Live Update: गिरावट से मंगलवार को भी नहीं उभरा बाजार,सेंसेक्स...

Stock Market Live Update: गिरावट से मंगलवार को भी नहीं उभरा बाजार,सेंसेक्स 125अंक डूबा, निफ्टी भी गिरा, इन शेयरों में गिरावट

- Advertisement -

Stock Market Live Update

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।

ग्लोबल बाजार में जारी कमजोरी का असर आज भी भारत के शेयर बाजार पर दिखाई पड़ा रहा है। हफ्ते कारोबारी के दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी शेयर बाजार में गिरावट आई है। ओपनिंग सेशन में बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले हैं। सेंसेक्स में 125.42 अंक याक 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ  52721.28 के लेवल पर खुला है। निफ्टी 30.20 अंक या 0.19 नीचे गिरकर 15744.20 के लेवल पर खुला है। हालांकि कल की तुलना में अच्छा बाजार थोड़ा संभाला है,लेकिन गिरावट का दौर जारी रहा। सुबह सेशन में बैंक इंडेक्स में जोरदार गिरावट रही है।

इन शेयरों से सबसे ज्यादा गिरावट

आज के कारोबार में बैंक व फाइनेंशियल ने सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई। यह इंडेक्स आज आधे फीसदी से ज्यादा कमजोर नजर आए। इसके अलावा आटो, फार्मा और रियल्टी सहित अन्य प्रमुख इंडेक्स भी गिरावट पर खुले,जबकि एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते हुए दिखाई दिये। वहीं, हैवीवेट शेयरों का आज बाजार में मिक्स्ड रिएक्शन रहा है।

सेंसेक्स के 18 शेयर हरे निशान पर

सेंसेक्स के 30 शेयर में से 18 शेयर गिरावट रहे,जबकि 12 हरे निशान पर कारोबार कर रहें। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1391 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और 994 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला। वहीं, 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।

यह हैं टॉप गेनर्स

आज के  कारोबार में सुबह के समय टॉप गेनर्स की लिस्ट में BHARTIARTL, M&M और NTPC शेयर शमिल रहे.जबकि HDFC दोनों TECHM और INDUSINDBK के शेयर टॉ लूजर्स की लिस्ट में रहे।

FII और DII डाटा

13 जून के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 4164.01 करोड़ रुपये की निकासी की है। जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने इस अवधि में बाजार में 2814.50 करोड़ निवेश किये हैं।

सोमवार को यह रहा बाजार का हाल

इससे पहले बीते कारोबार सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सोमवार को सेंसेक्स 1456.74 अंक या 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ 52,846.70 के लेवल पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 400 से ज्यादा अंक या 2.64 फीसदी की गिरावट के साथ 15800 के लेवल के नीचे बंद कारोबार खत्म किया था।

इसको भी पढ़ें:

ऑडी 12 जुलाई को लॉन्च करेगी 2022 Audi A8 L फेसलिफ्ट, जानिए क्या है लग्जरी मिनी सेडान कार में खास

ये पढ़ें: पीएम मोदी ने किया बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 का उद्धाटन, कहा: भारत बायोटेक के टॉप-10 देशों की लीग में पहुंचने से नहीं ज्यादा दूर

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR