WPI Inflation
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। मई महीने के थोक महंगाई दर के जो आंकड़ें सामने आए हुए हैं, वह डराने वाले हैं। मई महीने में देश की थोक महंगाई दर रिकॉर्ड हाई लेवल पर दर्ज की गई है। यह 15.88 फीसदी पर दर्ज हुई है। इससे पहले अप्रैल, 2022 में Wholesale Price Index 15.08 फीसदी रिकॉर्ड किया गया था। यह लगातार 14वां महीना है, जब WPI डबल डिजिट पर दर्ज हुई है। मई में WPI बढ़ने की मुख्य वजह मिनिरल ऑयल, क्रूड पेट्रोलियम और नेचुरल गैस, फूड आर्टिकल्स, बेसिक मेटल, केमिकल, केमिकल प्रोडक्ट और फूड प्रोडक्ट्स के दामों की वृद्धि बताया गया है।
मई में इन चीजों के बढ़े दाम
मंगलवार को मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स ने देश की मई, 2022 Wholesale Price Index के आंकड़ों को जारी किया है। जारी आंकड़ों के मुताबिक, मई, 2021 में थोक महंगाई दर 13.11 फीसदी की रेट से बढ़ रही थी. जो इस बार रिकॉर्ड हाई 15.88 फीसदी पर रही। मासिक आधार पर तुलना करने पर पता चलता है कि प्राइमरी आर्टिकल में महंगाई दर 15.45 फीसदी से बढ़कर 19.71 फीसदी हो गई। फूड इंडेस्क भी अप्रैल 2022 के 8.88 फीसदी से बढ़कर 10.89 फीसदी हो गया है।
खाद्य तेल, दल, प्याज और फलों की कीमतों राहत
इसके अलावा मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट की महंगाई दर अप्रैल 2022 के 10.85 से घटकर मई में 10.11 फीसदी पर दर्ज हुई है। वहीं, फ्यूल एंड पावर की इंफ्लेशन इजाफा हुआ है। यह 38.66 फीसदी से बढ़कर 40.62 फीसदी हो गई है। इसी तरह मई 2022 में आलू, दूध, अंडा, मछली मीट, अनाज आदि की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। मई आलू की महंगाई दर 24.83 पर पहुंच गई है। इससे पहले यह अप्रैल में 19.84 फीसदी रही। दूध 5.11 फीसदी से बढ़कर 5.81 फीसदी, अंडा, मीट, मछली 4.5 फीसदी से बढ़कर 7.78 फीसदी और अनाज की महंगाई दर 7.8 फीसदी से बढ़कर 8.01 फीसदी हो गई है। हालांकि कुछ चीजों के दामों में राहत मिली है। खाद्य तेल,दल, प्याज और फलों की कीमतों में कमी आई है।
खुदरा महंगाई दर में आई कमी
जनता को भले ही मई, 2022 में थोक महंगाई दर से दो-चार होना पड़ा रहा है, लेकिन इस महीने के खुदरा महंगाई दर के आंकड़े सुखद रहे हैं। मई महीने में देश की खुदरा महंगाई दर 7.04 फीसदी पर दर्ज की गई है। इससे पहले यह अप्रैल माह में पिछले 8 साल के उच्चम स्तर 7.79 फीसदी पर रिकॉर्ड की गई थी। आपको बता दें कि मई महीने के खुदरा महंगाई दर के आंकड़े सरकार ने सोमवार को जारी किये थे।
इसकों भी पढ़ें:
यह है अग्निपथ स्कीम, अग्निवीरों को सेना में इतना मिलेगा वेतन और ऐसे करें अप्लाई