Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeShare marketStock Market Updates Live: बाजार में गिरावट बरकरार, सेंसेक्स 150 अंक नीचे...

Stock Market Updates Live: बाजार में गिरावट बरकरार, सेंसेक्स 150 अंक नीचे बना हुआ, निफ्टी 15000 पार

- Advertisement -

Stock Market Updates Live

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। ग्लोबल बाजारों से मिले जुले संकेतों का असर बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार में दिखाई दिया। हफ्ते कारोबारी के तीसरे दिन यानी बुधवार को भी शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है। यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन है, जब बाजार नीचे खुला है। खबर लिखे जाने तक बाजार में उतार चढ़ाव का दौरा जारी रहा। सेंसेक्स करीब 150 पॉइंट की गिरावट के साथ 52,530 पर बना हुआ है। तो वहीं निफ्टी 50 पॉइंट की गिरावट के साथ 15,680 पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले आज सेंसेक्स 43.16 या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 52,650.41 पर खुला। निफ्टी 2 पॉइंट की गिरावट के साथ 15,729.25 पर खुला था। सेंसेक्स में हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC, भारतीय एयरटेल और रिलायंस टॉप लूजर्स  बने हुए है।

इन शेयर में बिकवाली

बुधवार सुबह बाजार में मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स में बिकवाली दिखाई दी। इसके अलावा बढ़त पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, आटो, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन पर है।

सेंसेक्स के 18 शेयर हरे निशान पर

30 शेयर वाले सेंसेक्स के 18 शेयर आज हरे निशान पर हैं,जबकि 12 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1660 शेयरों में खरीदारी का माहौल देखने को मिला तो वहीं 575 शेयरों में बिकवाली का दौर है। वहीं, 80 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।

बढ़त वाले शेयर

सुबह सेशन में बढ़त पर RIL, Airtel, HUL, HDFC और Titan के शेयर रहे। जबकि जबकि टॉप गेनर्स में M&M, BAJAJFINSV, BAJFINANCE, TATASTEEL और SBI शामिल हैं।

 FII और DII डाटा

फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 14 जून को बाजार से 5502.25 करोड़ रुपये की निकासी की है। वहीं, इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 3808 करोड़ के करीब निवेश किया हैं।

मंगलवार को इस प्रकार रही बाजार की चाल

इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ था।  बाजार का सेंसेक्स 153.13 पॉइंट या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,693.57 पर बंद  हुआ था। वहीं, निफ्टी 42.30 पॉइंट या 0.27 प्रतिशत की गिरावट से साथ 15,732.10 पर बंद हुआ था।

इसको भी पढ़ें:

मई माह में 15.88 फीसदी के साथ थोक महंगाई दर रिकॉर्ड हाई लेवल पर, खुदरा महंगाई दर से थोड़ी राहत

ये पढ़ें: पीएम मोदी ने किया बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 का उद्धाटन, कहा: भारत बायोटेक के टॉप-10 देशों की लीग में पहुंचने से नहीं ज्यादा दूर

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR