Stock Market Update Today
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। सोमवार, मंगलवार और बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के बाद वीकली एक्सपायरी यानी कि गुरुवार शेयर बाजार ने तेजी दिखाई है। आज सेंसेक्स में 506.41 अंक यानी कि 0.96 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये इंडेक्स 53047.80 के लेवल पर खुला। इसी तरह निफ्टी 142.40 अंक यानी कि 0.91 फीसदी उछलकर 15834.60 के लेवल पर खुला है।
इन इंडेक्सों ने बढ़त
आज सुबह के सेशन में बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों अच्छी खरीदारी दिखाई दे रही है और यह तीनों इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक तेजी बनी हुई है। इसी तरह आटो, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी समेत अन्य प्रमुख इंडेक्स भी बढ़त पर कारोबार करते दिखाई दे रहे है। वहीं, बाजार में आज हैवीशेट शेयर भी अच्छा कारोबार कर रह हैं। कुल मिलाकर आज बाजार में हर तरफ खरीदारी जारी है।
सेंसेक्स के 26 शेयर बढ़त पर
बाजार खुलते ही सेंसेक्स 30 में से 26 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं,जबकि 4 लाल निशान पर बने हुए हैं। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1944 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 366 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला है। वहीं, 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।
बढ़त वाली कंपनियों
सुबह से समय RELIANCE, MARUTI, BAJFINANCE, ICICIBANK, ITC, SBIN, INFY और TITAN कंपनियों के शेयर बढ़त हैं। वहीं, ONGC, Nestle India, Bharti Airtel, SBI Life और Power Grid के कंपनियों के शेयर में गिरावट रही।
प्रमुख एशियाई बाजारों में भी तेजी
भारतीय शेयर बाजार के अलावा एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में भी आज तेजी देखने को मिली है। SGX Nifty में 0.81 फीसदी की तेजी है। निक्केई 225 में 1.40 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.86 फीसदी बढ़त दिख पर है। फिलहाल हैंगसेंग में 0.51 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि ताइवान वेटेड में 0.45 फीसदी और कोस्पी में 1.25 फीसदी की तेजी के साथ शंघाई कंपोजिट 1.03 फीसदी बढ़त पर ट्रेड कर रहा है।
FII और DII डाटा
फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बुधवार को बाजार से 3531.15 करोड़ रुपये निकाल ले हैं। जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 2588 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।
इसको भी पढ़ें: