Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeShare marketStock Market Update: बाजार में मचा हाहाकार, सेंसेक्स व निफ्टी 2-2 फीसदी...

Stock Market Update: बाजार में मचा हाहाकार, सेंसेक्स व निफ्टी 2-2 फीसदी टूटे, निफ्टी 1 साल के लो पर

- Advertisement -

Stock Market Update

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। वीकली एक्सपायरी यानी गुरुवार के दिन शेयर बाजार में फिर भारी गिरावट आई है। इससे पहले सुबह आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, लेकिन यह सिलसिला बरकारर नहीं रख सका और शाम आते आते लाल निशान पर बंद हुआ। आज के ट्रेडिंग सेशन बाजार के दोनों इंडेक्स में जमकर गिरावट रही और यह दोनों 2-2 फीसदी नीचे आकर लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 1,045.60 अंक या 1.99 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 51,495.79 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 331.60 अंक या 2.11 फीसदी की गिरावट के साथ 15,360.60 पर कारोबार खत्म किया।  यह जुलाई, 2021 के बाद इसका न्यूनतम स्तर है।

इन इंडेक्स में रही गिरावट

आज शाम के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स में तेज बिकवाली हावी रही है। यह तीनों इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए। इसी तरह आटो, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी समेत अन्य प्रमुख इंडेक्स भी नीचे बंद हुए हैं। वहीं, हैवीवेट शेयरों में भी बिकवाली रही और यह भी लाल निशान पर बंद हुए। आपको बता दें कि सुबह के कारोबार में इस भी इंडेक्सों में जोरदार खरीदारी रही थी। वहीं, सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) को छोड़ दें तो सभी शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे।

सेंसेक्स 29 शेयर लाल निशान पर  बंद

शाम को बाजार का आलम यह रहा है कि सेंसेक्स के 30 शेयर में से 29 शेयर लाल निशान पर बंद हुए.जबकि शेष 1 शेयर हरे निशान पर रहा है। आज के ट्रेडिंग सेशन में 607 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और 2680 शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है और 97 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है।

इन कंपनियों के शेयर में रही गिरावट

आज के टॉप लूजर्स में TATASTEEL, TECHM, INDUSINDBK, BHARTIARTL, BAJFINANCE, KOTAKBANK और NTPC शामिल रहे। इसके अलावा टॉप गेनर्स में SIS Ltd, Nuvoco Vista Corp, General Insurance , Bayer Crop Science,  Nestle India, और Britannia Ind कंपनियों से शेयर शामिल रहे।

कल गिरावट पर बंद हुआ था बाजार

इससे पहले बीते कारोबारी सत्र गिरावट के साथ बंद हुआ था। बुधवार शेयर बाजार का सेंसेक्स 152 अंक फिसलकर 52,541 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 40 अंक टूटकर 15,692 के स्तर पर बंद हुआ था।

इसको भी पढ़ें:

Corona Update: बीते 24 घंटों में कोरोना के सामने आए 12,213 नए केस, 11 मौतें, एक्टिव मामलों में भारी बढ़ोतरी

ये पढ़ें: पीएम मोदी ने किया बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 का उद्धाटन, कहा: भारत बायोटेक के टॉप-10 देशों की लीग में पहुंचने से नहीं ज्यादा दूर

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR