Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeShare marketStock Market Update Live: बाजार ने की धांसू शुरुआत, सेंसेक्स उछला 405...

Stock Market Update Live: बाजार ने की धांसू शुरुआत, सेंसेक्स उछला 405 अंक, निफ्टी भी बढ़त पर, TITAN, TATASTEEL टॉप गेनर्स

- Advertisement -

Stock Market Update Live 

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेतों के चलते शेयर बाजार दूसरे दिन भी जबरदस्त कारोबारी की शुरुआत की है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है। बाजार में चारो तरफ खरीदारी का माहौल है,जिसके चलते दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले बीते कारोबारी सत्र सोमवार को बाजार में मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला। आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 405.99 अंक या 0.79 फीसदी की उछाल के साथ 52003.83  पर खुला। वहीं, निफ्टी  117.30 अंक या 0.76 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये इंडेक्स 15467.50 के लेवल पर खुला।

रियल्टी व मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा मजबूत

आज कारोबार में रियल्टी व मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा तेजी देखी है। यह दोनों 1.5 फीसदी मजबूत हुए हैं। आटो  और आईटी इंडेक्स 1-1 फीसदी मजबूत हुई हैं। वहीं, बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी देखी गई है। बाजार में अन्य प्रमुख इंडेक्स भी बढ़त पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। हैवीवेट शेयरों में भी खरीदारी का माहौल बना हुआ है।

796 शेयरों खरीदारी जारी

आज सुबह सेंसेक्स 30 शेयर में से  28 शेयर हरे निशान हैं,जबकि 2 गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं। आज 796 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है तो 455 शेयरों में बिकवाली का माहौल है और 82 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है।

टॉप गेनर्स वाली कंपनियां

सुबह सेशन में बाजार में टॉप गेनर्स की लिस्ट में  TITAN, TATASTEEL, DRREDDY, INFY, NTPC, SBIN और M&M की कंपनियों के शेयर शामिल हैं,जबकि Ultratech Cement, Hindustan Uniliver व Asian Paints की कंपनियों के शेयर में गिरावट रही है।

FII और DII डाटा

20 जून के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1217.12 करोड़ रुपये की निकासी की है। जबकि इस अवधि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 2093.39 करोड़ का निवेश किया है।

एशियाई बाजार में भी उछाल

ग्लोबल बाजार से अच्छे संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजार के साथ एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में भी दिखाई दिया। आज SGX Nifty में 0.03 फीसदी और निक्केई 225 में 1.42 फीसदी की बढ़त पर खुला है।  स्ट्रेट टाइम्स में 0.42 फीसदी और हैंगसेंग में 0.33 फीसदी बढ़त नजर आ रही है।वहीं,  ताइवान वेटेड में 0.99 फीसदी और कोस्पी में 0.37 फीसदी तेजी केसाथ कारोबार कर रहे हैंत,जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.14 फीसदी की बढ़त पर बने हुए हैं।

संबंधित खबरें:

stock market closed: बाजार मिले-जुले असर के बीच बंद, सेसेंक्स 237 अंक की बढ़त पर बंद, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स बने टॉप गेनर्स

ये पढ़ें:  Stock Market Update Live: उछाल पर खुला बाजार, सेंसेक्स 136 अंक उछलकर खुला, निफ्टी 15000 पार, IT बढ़त पर 

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR