Stock Market Closed On Spurt
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। बीते सारे कारोबारी सत्र में गिरावट और सोमवार को मिला-जुला रिएक्शन रहने के बाद हफ्ते कारोबारी के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार ने दामदार क्लोजिंग की है। ग्लोबल बाजार से मिली मजबूती के चलते आज सुबह शेयर बाजार ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की और पूरे दिन तेजी पर कारोबार करते हुए शाम को जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुआ। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ताबड़तोड़ कारोबार करते हुए हरे निशान पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 934.23 अंक या 1.81 फीसदी उछाल के साथ 52,532.07 पर आकर बंद हुआ तो वहीं, निफ्टी 288.60 अंक या 1.88 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये इंडेक्स 15,638.80 पर कारोबार को समाप्त किया।
मेटल इंडेक्स में रही सार्वधिक बढ़त
आज शेयर बाजार में शॉर्ट कवरिंग के चलते चौतरफ खरीदारी का माहौल रहा है। सबसे ज्यादा बढ़त आज शाम के कारोबार में मेटल इंडेक्स में देखी गई और यह 3.8 फीसदी बढ़त पर बंद हुए। उसके बाद रियल्टी इंडेक्स 3.5 फीसदी की बढ़त रही। इसके अलावा आटो इंडेक्स में 2 फीसदी और बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1.5 फीसदी से अधिक मजबूत होकर बंद हुए। इतना नहीं, आज अन्य प्रमुख इंडेक्स भी हरे निशान पर कारोबार को समाप्त किया है। वहीं, बाजार के हैवीवेट शेयरों ने भी अच्छा कारोबार किया और दिन भर खरीदारी जारी रही।
सेंसेक्स के 29 शेयर हरे निशान पर बंद
बाजार आज आई उछाल का आलम यह रहा कि शाम को सेंसेक्स के 30 शेयर में से 29 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं,जबकि 1 शेयर में गिरावट रही। आज के ट्रेडिंग सेशन में 2428 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 819 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला. इसके अलावा 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इन कंपनियों के शेयर ने किया बढ़त पर कारोबार
कारोबार खत्म होने पर टॉप गेनर्स की लिस्ट में TITAN, SBIN, TCS, HCLTECH, DRREDDY, WIPRO, TATASTEEL और INFY कंपनियां रहीं। वहीं टॉप लूजर्स की लिस्ट में ITI Ltd, Equitas holdings, KPR Mills, CAMS और Apollo Hospitals रहे।
इन वजहों से आई बाजार में तेजी
काफी दिनों बाद बाजार में आई इस तेजी पर बाजार विशेषज्ञ ने कहा कि ग्लोबल इक्विटी बाजारों में पॉजिटिव सेंटीमेंट के बाद बाउंसबैक देखने को मिला है,जिसके चलते घरेलू बाजार भी मजबूत हो हुआ है। 16800 से 15183 तक एक बड़े करेक्शन के बाद बाजार में शॉर्ट-कवरिंग रैली देखी गई है।
FII और DII डाटा
20 जून के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1217.12 करोड़ रुपये की निकासी की है। जबकि इस अवधि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 2093.39 करोड़ का निवेश किया है।
एशियाई बाजार का आज यह रहा हाल
ग्लोबल बाजार से अच्छे संकेतों का असर भारतीय शेयर बाजार के साथ एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में भी दिखाई दिया। आज SGX Nifty में 0.03 फीसदी और निक्केई 225 में 1.42 फीसदी की बढ़त पर खुला है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.42 फीसदी और हैंगसेंग में 0.33 फीसदी बढ़त नजर आ रही है।वहीं, ताइवान वेटेड में 0.99 फीसदी और कोस्पी में 0.37 फीसदी तेजी केसाथ कारोबार कर रहे हैंत,जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.14 फीसदी की बढ़त पर बने हुए हैं।
इसको भी पढ़ें:
सोना चांदी के दामों में आई उछाल, अब प्रति 10 ग्राम सोने का भाव हुआ इतना
ये पढ़ें: मारुति सुजुकी ने शुरू की एसयूवी Brezza न्यू वर्जन की प्री-बुकिंग, 11 हजार टोकन मनी, लगा K15C इंजन