Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeBusiness जीई और भेल के बीच हुई 1288 करोड़ रुपए की डील, तीन...

 जीई और भेल के बीच हुई 1288 करोड़ रुपए की डील, तीन परमाणु भाप टर्बाइनों के लिए हुआ समझौत

- Advertisement -

Agreement Between GE And BHEL

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। देश की सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग फर्म भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी जीई स्टीम पावर के बीच मंगलवार को एक बड़ा अधिग्रहण हुआ है। यह अधिग्रहण जीई स्टीम पावर ने भेल की तीन परमाणु भाप टर्बाइनों की आपूर्ति के लिए किया गया है। दोनों कंपनियों के बीच यह सौदा 1288 करोड़ रुपए का हुआ है।

तीन परमाणु भाप टर्बाइन आपूर्ति के लिए हुआ अनुबंध

समझौते की जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि जीई स्टीम पावर ने न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. (एनपीसीआईएल) के घरेलू परमाणु कार्यक्रम के तहत पहले चरण के लिए तीन परमाणु भाप टर्बाइन की आपूर्ति के लिए भेल के साथ अनुंबध पर हस्ताक्षर किये हैं। भेल के पार 6 परमाणु भाप टर्बाइन हैं। जीई स्टीम पावर ने जिन परमाणु भाप टर्बाइनों के लिए अनुंबध पर हस्ताक्षर किये हैं, उन्हें गोरखपुर, हरियाणा और कर्नाटक में विकसित किया जा रहा है।

2018 में हो चुकी डील

इससे पहले 2018 में जीई और भेल के बीच एक व्यापार सहयोग समझौते और एक लाइसेंस एवं प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर हुये थे। यह समझौते 700 मेगावाट क्षमता के परमाणु भार टर्बाइनों का विनिर्माण के लिए हुआ था। यह इस समझौते के तहत नई डील हुई है।

14 करोड़ लोगों को मिलेगा बिजली का लाभ

इस घरेलू कार्यक्रम में एनपीसीआईएल की विकसित की जा रही 700 मेगावाट क्षमता की 12 इकाइयां शामिल है। इससे 8.4 गीगावाट कार्बन डाई आक्साइड मुक्त बिजली का उत्पादन होगा और 14 करोड़ लोगों को बिजली लाभ मिलेगा।

इस साझेदारी पर है गर्व

वहीं, इस समझौते पर जीई स्टीम पावर ने कहा कि परमाणु ऊर्जा एक महत्वपूर्ण और कार्बन मुक्त बिजली के सबसे भरोसेमंद स्रोत है। यह बिना किसी रुकावट के 24 घंटे बिजली आपूर्ति देती है। हमें बीएचईएल के साथ साझेदारी करने  पर गर्व है। हम विश्वसनीय और निम्न कार्बन ऊर्जा भविष्य के लिए एनपीसीआईएल और भारत का समर्थन करना जारी रखेंगे।

इसको भी पढ़ें;

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीधारकों पर मेहरबान, 12 फीसदी अधिक बोनस देना का किया ऐलान

ये पढ़ें:  मारुति सुजुकी ने शुरू की एसयूवी Brezza न्यू वर्जन की प्री-बुकिंग, 11 हजार टोकन मनी, लगा K15C इंजन

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR