Stock Market Update Today
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। मंगवलार को शेयर बाजार में जोरदार उछाल का असर कुछ ही घंटों तक बरकरार रहा है। जैसे हफ्ते कारोबारी के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार खुला, उसमें फिर गिरावट दिखाई दी है। हालत रही कि ग्लोबल बाजारों से मजबूती के संकेत मिलने के बाद भी शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। आज सुबह बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी भी नीचे कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। सेंसेक्स 377.58 अंक यानी कि 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 52154.49 पर खुला है। वहीं, निफ्टी 119.80 अंक यानी कि 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 15519 पर कारोबार की शुरुआत की।
मेटल और आईटी इंडेक्स का सबसे बुरा हाल
बुधवार सुबह बाजार में चौतरफा बिकवाली हावी है। बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट का असर मेटल और आईटी इंडेक्स में देखने को मिल रहा है और यह दोनों 2 फीसदी से अधिक टूटे हैं। इसी तरह बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर हैं। इसके अलावा आटो, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी समेत प्रमुख इंडेक्स भी नीचे कारोबार कर रह हैं। अगर बात हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें भी आज गिरावट का दौर जारी है।
सेंसेक्स 25 शेयर गिरावट पर
कारोबार में गिरावट का आलम यह है कि सेंसेक्स के 30 शेयर में से 25 लान निशान पर बने हुए हैं तो वहीं, 5 शेयर बढ़त पर हैं। आज के ट्रेडिंग सेशन में 880 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और 1276 शेयरों में बिकवाली का माहौल देखने को मिल रहा है और 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला।
बढ़त वाली कंपनियां
आज के टॉप लूजर्स में TATASTEEL, BAJFINANCE, INDUSINDBK, BHARTIARTL, AXISBANK और RELIANCE की कंपनियों के शेयर शामिल हैं,जबकि टॉप गेनर्स में Bajaj Auto, Dr Reddy, Hindustan Uniliver, Britannia व Cipla कंपनियों के शेयर हैं।
FII और DII डाटा
21 जून, मंगलवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 2701.21 करोड़ रुपये निकाल लिए। वहीं, इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 3066.41 करोड़ रुपये निवेश किया हैं।
प्रमुख एशियाई बाजारों में भी बिकवाली
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ आज सुबह प्रमुख एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली रही है। SGX Nifty में 0.19 फीसदी और निक्केई 225 में 0.15 फीसदी तक गिरे हैं। स्ट्रेट टाइम्स में करीब 0.54 फीसदी और हैंगसेंग में करीब 0.40 फीसदी कमजोरी के साथ खुला है। वहीं, ताइवान के वेटेड में 1.21 फीसदी व कोस्पी में करीब 1.52 फीसदी की कमजोरी दिख रही है,जबकि शंघाई कंपोजिट आज मजबूत हुआ है। यह 0.10 फीसदी मजबूती पर है।
संबंधित खबरें:
ये पढ़ें: मारुति सुजुकी ने शुरू की एसयूवी Brezza न्यू वर्जन की प्री-बुकिंग, 11 हजार टोकन मनी, लगा K15C इंजन