Friday, October 18, 2024
Friday, October 18, 2024
HomeShare marketLatent View Analytics के शेयरों की धमाकेदार एंट्री, 160 प्रतिशत ऊपर खुले

Latent View Analytics के शेयरों की धमाकेदार एंट्री, 160 प्रतिशत ऊपर खुले

- Advertisement -

Latent View Analytics
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

आज शेयर मार्केट में डेटा एनालिस्टिक्स सर्विसेज प्रोवाइडर Latent View Analytics के शेयरों की धमाकेदार एंट्री हुई। कंपनी का शेयर 160 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 197 रुपए था और यह बीएसई पर यह 530 एवं एनएसई पर 160 फीसदी प्रीमियम के साथ 512.20 रुपए पर लिस्ट हुआ।

बता दें कि व्यू एनालिटिक्स का ग्रे मार्केट में प्रीमियम पहले से 147 से 152 फीसदी था। इस कारण पहले से उम्मीद जताई जा रही थी कि इस कंपनी के शेयर अच्छे प्राइस पर लिस्ट होंगे।

यह इश्यू 10-12 नवंबर सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। यह आईपीओ 600 करोड़ रुपए है और इसमें निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। यह आईपीओ 326.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था। लैटेंट व्यू के 600 करोड़ रुपए के 1,75,25,703 शेयरों के आईपीओ पर 5,72,18,82,528 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 850.66 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड में 145.48 गुना अभिदान मिला। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों पर 119.44 गुना बोलियां मिलीं।

Also Read : Airtel ने अपने प्रीपेड प्लानों में की बढ़ोतरी, जानिए अब कितने के हुए प्लान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR