Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeShare marketStock Market Live: बैंक इंडेक्स की बूस्ट से उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स...

Stock Market Live: बैंक इंडेक्स की बूस्ट से उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स में आई 526 अंक की तेजी, निफ्टी भी उछाल पर

- Advertisement -

Stock Market Live Updates

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। शेयर बाजार ने बढ़ोतरी की सिलसिला आज भी बरकरार रखा है। बीते दो कारोबारी दिन से बाजार बढ़त पर कारोबार कर रहा है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को ग्लोबल बाजारों के मिले जुले संकेत की वजह से शेयर बाजार में तेजी आई है। ओपनिंग सेशन में लगभग सभी कंपनियों शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे दिये हैं। सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स भी हरे निशान पर कारोबार करे हैं।

सेंसेक्स में 526.66 अंक की तेजी के साथ 52792.38 पर खुला है। वहीं, निफ्टी 163.50 अंकों की उछाल के साथ 15720.20 पर खुलकर बढ़त पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है। सबसे ज्यादा बढ़त बैंक इंडेक्स में दिखाई दे रही है और यही इंडेक्स बाजार को बढ़त पर खुलने पर कामयाब (बूस्ट) किया है।

बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स सबसे ज्यादा मजबूत

शुक्रवार को सुबह शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी का माहौल बना हुआ है। बाजार में बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स अच्छी बढ़त पर हैं। यह दोनों इंडेक्स 1.5 फीसदी बढ़त पर हैं। वहीं, आटो, मेटल और एफएमसजी इंडेक्स 1 फीसदी मजबूती आई है। इसके अलावा आईटी, फार्मा और रियल्टी समेत अन्य प्रमुख इंडेक्स भी हरे निशान कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। अगर बात हैवीवेट शेयरों की करतें तो इनमें आज खरीदारी का माहौल है।

1364 शेयरों में खरीदारी का माहौल

सुबह के समय सेंसेक्स 30 शेयर में से 27 शेयर हरे निशान पर बने हुए हैं,जबकि 3 शेयर गिरावट पर हैं। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1346 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और 272 शेयरो में बिकवाली देखने को मिसल रही है और 60 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

टॉप गेनर्स वाली कंपनियां

आज के टॉप गेनर्स में लिस्ट INDUSINDBK, HUL, BHARTIARTL, ICICIBANK, DRREDDY, KOTAKBANK, HDFCBANK और SBIN कंपनियों के शेयर शामिल हैं। टॉप लूजर्स की लिस्ट में Nestle और HDFC के शेयर शामिल हैं। आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप पर भी 1 फीसदी की तेजी देखी जा रही है।

इनके शेयर रहेंगे बैन

NSE पर F&O के तहत शुक्रवार को 4 शेयरों में ट्रेडिंग नहीं की जाएगी। जिन शेयरों की ट्रेडिंग बैन रहेगी, वे शेयर Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, RBL Bank और Sun TV Network हैं।

एशियाई बाजारों में भी रौनक

आज भारतीय बाजार के साथ प्रमुख एशियाई बाजारो में उछाल आई है। SGX Nifty में 0.62 फीसदी और निक्केई 225 में 0.73 फीसदी बढ़त पर हैं। स्ट्रेट टाइम्स में 0.41 फीसदी और हैंगसेंग में 1.08 फीसदी की तेजी है। ताइवान वेटेड में 1.34 फीसदी की मजबूती व कोस्पी में 2.21 फीसदी बढ़त पर हैं। वहीं, शंघाई का कंपोजिट 0.71 फीसदी उछाल पर है।

इसको भी पढ़ें:

बजाज आटो ने लॉन्च की Pulsar N160 बाइक, दो वैरिएंट हुई लॉन्च, कई कलर्स ऑप्शन के साथ इंजन है धांसू

ये पढ़ें:  सरकारी योजनाएं समय पर पूरी हों और अपने लक्ष्यों तक पहुंचें तभी होगा करदाताओं सम्मान: मोदी

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR