Stock Market Closed
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार ने शानदार क्लोजिंग की है। बाजार में आज शुरुआत से ही तेजी के साथ कारोबार करता रहा और शाम आते हरे निशान पर बंद हुआ है। आज के ट्रेडिंग सेशन सेंसेक्स में 462.26 अंक या 0.88 फीसदी की उछाल के साथ 52,727.98 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी बढ़त पर कारोबार समाप्त किया है। यह 142 अंक या 0.92 फीसदी की उछाल के साथ 15699 पर आकर बंद हुआ है।
बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स रहे बढ़त पर
आज बाजार में बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स ने अच्छा कारोबार किया और यह दोनों 1.5 फीसदी तक मजबूत हुई। आटो, मेटल और एफएमसजी इंडेक्स भी 1.2 से लेकर 2 फीसदी तक बढ़त पर रहे। हालांकि आईटी इंडेक्स में आज गिरावट रही और यह एक फीसदी तक गिरे। इसके अलावा फार्मा और रियल्टी समेत अन्य प्रमुख इंडेक्स बढ़त लेते हुए हरे निशान पर बंद हुए हैं। बाजार के हैवीवेट शेयरों ने भी अच्छा कारोबार किया है।
सेंंसेक्स के 23 शेयर हरे निशान पर बंद
शाम को सेंसेक्स के 30 शेयस में से 23 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं, जबिक 7 शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। आज के ट्रेडिंग सेशन में 2399 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 908 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। इसके अलावा 141 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है
इन कंपनियों के शेयर ने किया बढ़त पर कारोबार
शुक्रवार शाम के कारोबार में टॉप गेनर्स की लिस्ट में M&M, Hero MotoCorp, IndusInd Bank, Bajaj Finance, ICICIBANK, BHARTIARTL, RELIANCE, TATASTEEL और HDFC दोनों और HUL रहीं। वहीं, टॉप लूजर्स की लिस्ट में Tech Mahindra, Infosys, TCS, HCL Technologies और Coal India रहीं।
गुरुवार यह रहा बाजार का हाल
इससे पहले बीते सत्र में शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ था। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 443.19 अंक या 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 52,265.72 अंक पर बंद हुआ था,जबकि एनएसई का निफ्टी 143.35 अंक या 0.93 फीसदी चढ़कर 15,556.65 अंक पर बंद हुआ था।
इनके शेयर रहे बैन
NSE पर F&O के तहत शुक्रवार को 4 शेयरों में ट्रेडिंग नहीं की। इसमें Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, RBL Bank और Sun TV Network के शेयर शामिल रहे।
एशियाई बाजारों में भी रही रौनक
आज भारतीय बाजार के साथ प्रमुख एशियाई बाजारो में उछाल आई है। SGX Nifty में 0.62 फीसदी और निक्केई 225 में 0.73 फीसदी बढ़त पर हैं। स्ट्रेट टाइम्स में 0.41 फीसदी और हैंगसेंग में 1.08 फीसदी की तेजी है। ताइवान वेटेड में 1.34 फीसदी की मजबूती व कोस्पी में 2.21 फीसदी बढ़त पर हैं। वहीं, शंघाई का कंपोजिट 0.71 फीसदी उछाल देखने को मिली।
संबंधित खबर:
ये पढ़ें: सरकारी योजनाएं समय पर पूरी हों और अपने लक्ष्यों तक पहुंचें तभी होगा करदाताओं सम्मान: मोदी