Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeBusinessएयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर-21 और द्वारका सेक्टर-के बीच मेट्रो ट्रायल...

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर-21 और द्वारका सेक्टर-के बीच मेट्रो ट्रायल रन शुरू

- Advertisement -

Metro Trial Run Begins

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। राजधानी दिल्लीवासियों के लिए एक खुशखबारी आई है। राजधानी दिल्ली में रविवार को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर दो किलोमीटर लंबे द्वारका सेक्टर-21 से द्वारका सेक्टर-25 (IICC) मेट्रो सेक्शन पर ट्रायल रन शुरू कर दिया गया है। दिल्ली की अन्य मेट्रो रूट की तरह इस रुट पर भी आम आदमी को मेट्रो सेवा का लाभ मिलने वाला है, जिससे उनकी यात्रा और सुगम होने वाली है।

इन जगहों को जोड़ेगा मेट्रो

दरअसल, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को द्वारका सेक्टर 21 से जोड़ने वाली वर्तमान में परिचालित एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का विस्तार है। इस सेक्शन के पूरा होने से नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-25 (IICC) एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन कॉरिडोर 24.70 किलोमीटर लंबा हो जाएगा।

IICC में विकसित की जा रही देश की सबसे बड़ी प्रदर्शनी

इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) को भारत के सबसे बड़े प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। अत्याधुनिक सुविधाओं जैसे कन्वेंशन सेंटर, ऑडिटोरियम, होटल, ऑफिस स्पेस आदि से युक्त सुविधाओं वाला यह सेंटर वर्तमान में निर्माणाधीन है। IICC स्थित मेट्रो स्टेशन इस नए सेंटर के लिए सुगम यातायात प्रदान करेंगा ।

आधे घंटे में पहुंचेंगे यहां के लोग दिल्ली

इस नए कन्वेंशन सेंटर के आसपास सेवाएं देने के अलावा यह नया स्टेशन द्वारका सेक्टर 25 और 26 के निवासियों के साथ-साथ नजदीक ही स्थित गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के साथ नए सेक्टरों को भी मेट्रो कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। साथ ही, इन क्षेत्रों के निवासी लगभग आधे घंटे में मध्य राजधानी दिल्ली में पहुंच सकेंगे।

इसको भी पढ़ें:

छुट्टी वाले दिन भी नहीं बदले पेट्रोल डीजल के भाव, जानें यहां अपने शहर के रेट

 पढ़ें: सरकारी योजनाएं समय पर पूरी हों और अपने लक्ष्यों तक पहुंचें तभी होगा करदाताओं सम्मान: मोदी

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR