Top 10 Mcap Valued Firms
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। बीते कारोबारी सप्ताह के अधिकांश दिनों में भारतीय शेयर बाजार में आई उछाल का असर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों पर दिखाई दिया है। इस दौरान सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में उछाल आया है, जो 2.51 लाख करोड़ रुपये का है। वहीं, सबसे अधिक लाभ इस बीते कारोबारी सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को हुआ है। आपको बता दें कि बीते कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को बंद हुए शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 1,367 अंक या 2.66 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ था।
इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मार्केट कैपर में 74,534.87 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 44,888.95 करोड़ रुपये बढ़कर 5,41,240.10 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 35,427.18 करोड़ रुपये बढ़कर 7,51,800.31 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का मूल्यांकन 24,747.87 करोड़ रुपये बढ़कर 3,97,190.50 करोड़ रुपये हो गया।
एलआईसी का भी बढ़ा मार्केट कैप
बात अगर इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन की करें तो इसमें 22,888.49 करोड़ रुपये इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 6,06,734.50 करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 17,813.78 करोड़ रुपये बढ़कर 4,96,354.36 करोड़ रुपये हो गया। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 15,185.45 करोड़ रुपये बढ़कर 3,68,789.63 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,914.36 करोड़ रुपये बढ़कर 4,05,489.73 करोड़ रुपये हो गया। एलआईसी ने 4,427.5 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका मूल्यांकन बढ़कर 4,18,525.10 करोड़ रुपये हो गया।
केवल रिलायंस का हुआ घाटा
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई है। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज 59,901.07 करोड़ रुपया चुना लगा है। अब इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 16,91,785.45 करोड़ रुपये रहे गया है।
रियालंस ने हासिल किया पहला स्थान
गिरावट के बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में सबसे मूल्यवान कंपनी साबित हुई है। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।
इसको भी पढ़ें:
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर-21 और द्वारका सेक्टर-के बीच मेट्रो ट्रायल रन शुरू