Global Surfaces IPO
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। ग्लोबल बाजार में जारी आर्थिक उथल-पुथल के बीच भी भारत की कई कंपनियां अपना आईपीओ लेकर उतार चुकी हैं और आगे उतारने की तैयार कर रही हैं। इस कड़ी में प्राकृतिक पत्थरों की प्रोसेसिंग और इंजिनीयर्ड क्वार्ट्ज बनाने वाली दिग्गज कंपनी Global Surfaces आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस पेपर जमा किये जाए हैं। अगर आपको आईपीओ में पैसा लगाते हैं और Global Surfaces के आने वाले आईपीओ में पैसा लगाने की चाहा रखते हैं, तो हम आपको इस लेख के माध्यम से इस आईपीओ से हर जानकारी देने जा रहे हैं,जोकि आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
आईपीओ से जुड़ी सारी जानकारी
- 85.20 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे
- प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 25.5 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी
- प्रमोटर्स में मयंक शाह और श्वेता शाह के शेयर OFS होंगे
- आईपीओ से मिली राशि का उपयोग कंपनी दुबई में प्रस्तावित फैसिलिटी और Global Surfaces FZE को सेट अप खर्च करेगी
- इश्यू बुक रनिंग लीड मैनेजर यूनीस्टोन कैपिटल है
- बीते वित्त वर्ष 2021 में कंपनी ने 33.93 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है
- कंपनी के कुल आय भी बढ़ा है।
इसको भी पढ़ें:
जीएसटी काउंसिल बैठक में नहीं लिये गए बड़े फैसले, राज्यों के जीएसटी मुआवजे का फैसला भी टला