Saturday, October 19, 2024
Saturday, October 19, 2024
HomeBusinessMapmyIndia IPO आज से खुला मैप माय इंडिया का आईपीओ, निवेशकों के...

MapmyIndia IPO आज से खुला मैप माय इंडिया का आईपीओ, निवेशकों के लिए सोमवार है दिन, 1200 करोड़ जुटाने का रखा लक्ष्य

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

MapmyIndia IPO: डिजिटल मैपिंग कंपनी मैप माय इंडिया ने अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) गुरुवार से निवेशकों के लिए खोल दिया है। आज खुले आईरपीओ की कंपनी ने प्रासइ बैंड 1,000 से 1,033 रुपये प्रति शेयर तय की है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी निवेशकों से करीब 1200 करोड़  रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। लोगों को निवेश करने के लिए कंपनी ने आखिरी दिन सोमवार 13 दिसंबर रखा है। इस दिन कंपनी अपना आईपीओ बंद कर देगी।

मैप इंडिया इस बार अपने आईपीओ को ऑफर फॉर सेल पर रखा है और अपने पुराने शेयर भी बेचेगी। कंपनी 10,063,945 शेयरों की बिक्री पेश करने जारी रही है। इसमें मौजूदा प्रवर्तकों और शेयरधाक के आईपीओ शामिल हैं। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 795 रुपये तक के प्रीमियम पर लिस्ट हो रहा है। मैप इंडिया अपने शेयरों को 21 दिसंबर तक लिस्ट करा  सकती है।

एंकर निवेश से जुटाएं 312 करोड़ रुपए MapmyIndia IPO

कंपनी आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेश के जारिये करीब 312 करोड़ रुपए जुटा चुकी है। कंपनी ने एंकर निवेशकों को 1,033 रुपये प्रति शेयर पर 30.19 लाख इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है। यह लेन-देन करीब 312 करोड़ रुपये का है।

Read More : Share Market Update मजबूती से खुला बाजार शुरूआती आधे घंटे में ही आया दबाव में, सेंसेक्स 300 प्वाइंट फिसला

FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान

Share Market Today शेयर बाजार: मंगलवार की सुबह कारोबार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 व निफ्टी 120 अंक चढ़कर खुला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR