Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeUpcoming IPOConcord Enviro upcoming IPO, सेबी के पास पेपर जमा, 175 करोड़ के...

Concord Enviro upcoming IPO, सेबी के पास पेपर जमा, 175 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी

- Advertisement -

Concord Enviro upcoming IPO

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में लगातार कंपनियों अपना आईपीओ उतार रही हैं। इस कड़ी में एक और कंपनी ने आईपीओ को उतारने की घोषणा की है। जल्द ही एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस फर्म कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स (Concord Enviro Systems) अपना आईपीओ बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी ने आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर दिया है। आईपीओ के तहत कंपनी 175 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी।

इन जगहों पर होगा फंड का इस्तेमाल

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) से मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल Concord Enviro FZE में करेगी। इसके अलावा अपनी सब्सिडियरी रोचेम सेपेरेशन सिस्टम्स (इंडिया) में निवेश करेगी,जबकि कुछ फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकता करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए होगा।

इतने हजार करोड़ की इक्विटी शेयर की होगी बिक्री

कंपनी ऑफर फॉर सेल के जरिये 35,69,180 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी। इसमें तहत प्रमोटर्स प्रयास गोयल और प्रेरक गोयल, प्रमोटर्स ग्रुप नम्रता गोयल, निधि गोयल और पुष्पा गोयल एक निवेशक एएफ होल्डिंग्स के शेयर शामिल हैं। इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और इक्विरस कैपिटल हैं।

यह करती है कंपनी काम

वित्त वर्ष 2020-21 में Concord Enviro Systems ने बाजार से 6500 करोड़ रुपये हासिल किये थे। कंपनी इंडस्ट्रियल वेस्ट वॉटर के दोबारा इस्तेमाल और जीरो लिक्विड डिस्चार्ज के लिए पूरा सॉल्यूशंस पर काम करती है।

संबंधित खबरें:

Global Surfaces कंपनी ला रही अपना आईपीओ, जारी होंगे 85.20 लाख नए इक्विटी शेयर

इसे पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR