Saturday, January 25, 2025
Saturday, January 25, 2025
HomeTop NewsFacebook Rebrand गुरुग्राम में मेटा का पहला ऑफिस शुरू, नए ऑफिस में...

Facebook Rebrand गुरुग्राम में मेटा का पहला ऑफिस शुरू, नए ऑफिस में दिखेगी देश व दुनिया की संस्कृति  

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Facebook Rebrand: दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने हाल ही में अपने नाम में परिवर्तन किया है। फेसबुक का अब नया नाम मेटा हो गया है। कंपनी के नए की आधिकारी घोषणा खुद कंपनी के संस्थापक सदस्यों में से एक मार्क जुकरबर्ग ने 29 अक्टूबर को की थी। नए नाम के साथ मेटा भारत में और विस्तार के साथ काम करने की योजना बना रही है। हालांकि मेटा यानी फेसबुक पहले से यहां काम कर रही है और करीब 34 करोड़ एक्टिव यूजर हैं। कंपनी जल्दी ही अपना नया मेटा का ऑफिस भारत में शुरु दिया है। यह ऑफिर कंपनी ने हरियाणा के गुरुग्राम में खोला है।

फेसबुक का पहला आफिस था हैदरबाद में Facebook Rebrand

फेसबुक (मेटा) ने गुरुग्राम में जो आफिस खुला है, उसमें देश व दुनिया की संस्कृति साफ देखी जा सकती है। यह एशिया में इसकी पहली पहली स्टैंडअलोन ऑफिस फैसिलिटी है। इससे पहले फेसबुक ने 2010 में अपना ऑफिस हैदराबाद में खोला था।

मेटा का नया ऑफिस 130,000 वर्ग फुट है बना Facebook Rebrand

कंपनी ने अपना नया ऑफिस 130,000 वर्ग फुट में बनाया है और यह 6 मंजिला है। ऑफिस में सारे ओपन फ्लोर हैं। । इसमें कंक्रीट के लंबे पिलर्स और वायर्स भी दिखाई दे रहे हैं। इसे अनफिनिश्ड लुक भी दिया गया है। ये भारत में कंपनी का नया हेड ऑफिस भी है। वहीं, ऑफिस के बाहर लगाए गए ग्लास में नमस्ते लिखा हुआ है।

सबसे बड़ी टीम करेगी काम Facebook Rebrand

फेसबुक इंडिया (मेटा) के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन ने कहा कि हमारे इस नए ऑफिस में देश की सबसे बड़ी टीम काम करेगी। ये ऑफिस हर उस व्यक्ति के लिए खुला है, जो परिवर्तन लाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसके जरिये करोड़ छोटे बिजनेस और 250,000 क्रिएटर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी।

Read More : Share Market Update मजबूती से खुला बाजार शुरूआती आधे घंटे में ही आया दबाव में, सेंसेक्स 300 प्वाइंट फिसला

FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान

Share Market Today शेयर बाजार: मंगलवार की सुबह कारोबार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 व निफ्टी 120 अंक चढ़कर खुला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR