Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeIndia Newsभारतीय सेना का साइक्लिंग अभियान शुरू, रास्तों में स्कूली बच्चों से करेंगे...

भारतीय सेना का साइक्लिंग अभियान शुरू, रास्तों में स्कूली बच्चों से करेंगे सेना योद्धा संवाद, भरेंगे ऊर्जा का जोश

- Advertisement -

Army And Air Force Cycling Campaign

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय सेना और वुया सेना ने साइक्लिंग अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान 2 जुलाई, 2022 (शनिवार) को दिल्ली से शुरू हो हुआ है। इस दौरान साइकिल दल में शामिल सेना और वायुसेना 20 योद्दाओं को नई दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से सिग्नल ऑफीसर-इन-चार्ज तथा कोर ऑफ सिगनल्स के सीनियर कर्नल स्टाफ ऑफीसर ले.जन. एमयू नायर एवीएसएम, एसएम, और पश्चिमी वायु कमान के सीनियर एयर स्टाफ ऑफीसर एयर मार्शल आर राधिश एवीएसएम, वीएम ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर रवाना किया। इस अभियान का नेतृत्व सेना और वायुसेना की दो महिला अधिकारी कर रहे हैं।

यह है अभियान का मुख्य मकसद 

साइक्लिंग अभियान 26 जुलाई, 22 को द्रास स्थित करगिल युद्ध स्मारक पहुंचेगा। इस दौरान यहां कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस अभियान के तहत साइकिल दल में शामिल सेना और वायुसेना योद्धा 24 दिनों में 1600 किलोमीटर का सफर पूरा करेंगे। भारतीय सेना ने बताया कि साइक्लिंग अभियान का प्रमुख लक्ष्य राष्ट्रवाद के प्रति भारतीय युवाओं में ऊर्जा का संचार पैदा करना है। उत्तरी कमान के जनरल ऑफीसर कमांडिंग-इन-चीफ ले.जन. उपेन्द्र द्विवेदी एवीएसएम द्रास से अभियान को झंडी दिखाकर आगे रवाना करेंगे।

इन स्कूली बच्चों से होगा संवाद

­­­­तिथि दिवस                     स्कूल         स्थान
दो जुलाई 1 सैनिक स्कूल कुंजपुरा करनाल
तीन जुलाई 2 केंद्रीय विद्यालय अंबाला
चार चुलाई 3 सैनिक पब्लिक स्कूल चंडीमंदिर
पांच जुलाई 4 गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकंड्री स्कूल सोलन
सात जुलाई 6 शिमला पब्लिक स्कूल शिमला
आठ जुलाई 7 बिलासपुर पब्लिक स्कूल बिलासपुर
नौ जुलाई 8 पांडव पब्लिक स्कूल पंडोह
10 जुलाई 9 राजकीय सीनियर सेकंड्री स्कूल मनाली
11 जुलाई 10 केंद्रीय विद्यालय केलांग
12 जुलाई 11 राजकीय प्राथमिक स्कूल दारचा
17 जुलाई 16 आर्मी गुडविल स्क्ल कारू
18 जुलाई 17 लद्दाख पब्लिक स्कूल लेह
19 जुलाई 18 खालत्से गवर्नमेंट मिडिल स्कूल खालत्से

 

महिला अधिकारियों के हाथ अभियान का नेतृत्व

Army and Air Force Cycling Campaign

इस अभियान के दौरान सेना और वायुसेना के सैनिक व अधिकारी रास्ते में अनेक स्थानों पर स्कूली बच्चों से बातचीत भी करेंगे। साइकिल दल का नेतृत्व सेना की ओर कोर ऑफ सिगनल्स की मेजर सृष्टि शर्मा और वायुसेना की ओर से स्कॉड्रन लीडर मेनका कर रही हैं। द्रास से 26 जुलाई को उत्तरी कमान के जनरल ऑफीसर कमांडिंग-इन-चीफ ले.जन. उपेन्द्र द्विवेदी अभियान को झंडी दिखाकर आगे रवाना करेंगे।

इसको भी पढ़ें:

स्पाइसजेट में फिर आई तकनीकी खराबी, 5000 फीट ऊंचाई पर निकाला धुआं, हुई इमरजेंसी लैंडिंग

इसे पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR