Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeShare marketगिरावट के बाद विदेशी मुद्रा भंडार में उछाल, 2.734 अरब डॉलर की...

गिरावट के बाद विदेशी मुद्रा भंडार में उछाल, 2.734 अरब डॉलर की हुई बढ़ोतरी

- Advertisement -

Increase In Foreign Exchange Reserves

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार के लिहाज से यह कारोबारी सप्ताह काफी सुखद रहा। बीते कारोबारी सप्ताह में देश के विदेशी मुद्रा भंडार उछला आया है। 24 जून को खत्म हुये कारबारी सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 2.734 अरब डॉलर की उछाल के साथ यह 593.323 अरब डॉलर पर आ गया है। इससे पहले 17 जून को समाप्त हुए विदेशी मुद्रा भंडार में 5.87 अरब डॉलर की गिरावट आई थी, जिसके बाद यह 590.588 अरब डॉलर हो गया था। यह जानकारी शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने दी।

इन वजहों से सुधरा विदेशी मुद्रा भंडार

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक इससे पिछले सप्ताह यानी 10 जून को भी विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट रही थी। इस दौरान 4.599 अरब डॉलर की गिरावट आई थी,जिसके बाद यह 596.458 अरब डॉलर रह गया था। बता दें कि विदेशी मुद्रा आस्तियां कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस सप्ताह विदेशी मुद्रा आस्तियों के बढ़ने से इसमें सुधार हुआ है। इसके अलावा स्वर्ण आरक्षित भंडार के बढ़ने से भी विदेशी मुद्रा भंडार में सुधार हुआ है।

एफसीए में भी हुआ इजाफा

आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) में इजाफा हुआ है। दौरान एफसीए 2.334 अरब डॉलर बढ़कर 529.216 अरब डॉलर हो गया है। दरअसल, डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व, एसडीआर भी उछले

इतना ही नहीं, देश के सोना रिजर्व में भी उछाल आया है। समीक्षाधीन सप्ताह में गोल्ड रिजर्व का मूल्य 34.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.926 अरब डॉलर हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 5.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.21 अरब डॉलर हो गया। जबकि आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 30 लाख डॉलर बढ़कर 4.97 अरब डॉलर हो गया है।

इसको भी पढ़ें:

साप्ताहिक कारोबार में 697 रुपये चढ़ा सोना, चांदी हुई 3059 रुपए सस्ती; जानें पूरे सप्ताह के रेट

इसे पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR