Coronavirus Updated Today
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में उतार चढ़ाव की स्थिति जारी है। बीते 24 घंटों में देश के अंदर कोरोना वायरस के 16 हजार से अधिक नए मामले देख गए हैं। जबकि इस दौरान देश में 30 अधिक लोगों की मौत हुई हैं। लगातार नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते देश में फिर सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई हैं,जोकि लोगों के लिए चिंता का विषय बना गई है। अगर ऐसे ही दिन पर दिन कोरोना के नए मामलें सामने आते रहे तो वो दिन भी दूर नहीं जब एक्टिव केसों की संख्या पहले की तरह न हो जाएं।
31 लोगों की गई जान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना महामारी के देशभर में 16,103 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों के सामने आते ही देश में रविवार को सक्रिय मामलों की संख्या 1,11,711 पर पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 31 लोगों की मृत्यु हुई हैं,जबकि इस दौरान इस वैश्विक महामारी से 13,929 लोग ठीक होकर अपने घर की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। देश में अब तक कोरोना महामारी से 4,28,65,519 लोग उभर चुके हैं।
यह है डेली पॉजिटिविटी रेट
मंत्रालय ने कहा कि, लगातार देश में कोरोना के नए मामले सामने आने से देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 4.27 फीसदी हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.81 फीसदी है। वहीं, देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.54 फीसदी बनी है।
इतने लोग ले चुके वैक्सीन
वहीं, राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 197.95 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। बीते 24 घंटे देश में 3,76,720 लोगों की कोरोना टेस्ट किय गए हैं।
इसको भी पढ़ें:
शीर्ष 10 कंपनियों में से 3 का घटा मार्केट कैप, रिलायंस को सबसे अधिक हानि