Saturday, January 25, 2025
Saturday, January 25, 2025
HomeTop NewsGoogle Employees Will Get Bonus गूगल के सभी कर्मियों को इसी महीने...

Google Employees Will Get Bonus गूगल के सभी कर्मियों को इसी महीने मिलेगा 1.21 लाख रुपए का अतिरिक्त बोनस

- Advertisement -

Google Employees Will Get Bonus
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

सर्च इंजन कंपनी गूगल में काम करने वाले कर्मियों के लिए फिर से खुशखबरी आई है। कंपनी ने अपने कर्मियों को अतिरिक्त बोनस देने का ऐलान किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर के गूगल के कर्मियों को 1600 अमेरिकी डॉलर यानि कि 1.21 लाख रुपए का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा।

यह बोनस गूगलकर्मियों को इसी महीने में मिल जाएगा। यह बोनस विश्व के हर हिस्से में कार्यरत कर्मियों को मिलेगा। खास बात यह है कि गूगल ने यह ऐलान ऐसे समय में किया है जब कोरोना महामारी के चलते अपनाए गए वर्क फ्रॉम होम कल्चर से दोबारा आॅफिसों से काम करने की योजना को कंपनी ने अनिश्चित समय के लिए टाल दिया है।

गूगल ने बयान में कहा है कि गूगलकर्मियों को यह बेनेफिट गूगल के वर्क फ्रॉम होन अलाउंस और वेलबीइंग बोनस के अलावा है जिसे कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने अपने कर्मियों को सहारा देने के लिए दिया था। यह बोनस सिर्फ गूगल के एंप्लाईज को नहीं बल्कि कंपनी के एक्सटेंडे वर्कफोर्स और इंटर्न्स को भी मिलेगा। कंपनी की ओर से इस महीने दिसम्बर में सभी कर्मियों को 1600 अमेरिकी डॉलर के बराबर एक मुश्त कैश बोनस देने का ऐलान किया गया है।

Read More : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान

Share Market Today शेयर बाजार: मंगलवार की सुबह कारोबार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 व निफ्टी 120 अंक चढ़कर खुला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR