Stock Market Closed On Green Mark
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार का अंत सुखद रहा है। गिरावट के साथ शुरू हुए कारोबार में दिनभर उतार-चढ़ाव की स्थिति रही लेकिन शाम के समय बाजार ने तेजी पकड़ी और अंत भी उसी के साथ की। बाजार ने तेजी के साथ बंद हुआ है। दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में खरीदारी की मौहाल रहा और उछाल के साथ बंद हुए हैं। आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स में 326.84 अंक या 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 53,234.77 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह,निफ्टी 83.40 अंक या 0.53 फीसदी की उछाल के साथ 15,835.40 के लेवल पर बंद हुआ है।
एफएमसीजी इंडेक्स सबसे ज्यादा कमजोर
फिलहाल आज कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला। दिन में बैंक, फाइनेंशियल और एफएमसीजी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। सबसे ज्यादा मजबूत एफएमसीजी इंडेक्स में 2.5 फीसदी रही। उसके बाद बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1-1 फीसदी बढ़त पर बंद हुए। हालांकि आईटी, फार्मा, आटो और मेटल इंडेक्स में गिरावट का माहौल रहा है। मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर साबित हुई है। इसमें APLAPOLLO, HINDCOPPER, NMDC, JSWSTEEL, HINDALCO, SAIL और TATASTEEL में 1.25 फीसदी से 3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, रियल्टी समेत अन्य इंडेक्स हरे निशान बंद हुए हैं। हैवीवेट शेयरों ने भी आज मिक्स्ड कारोबार किया।
सेंसेक्स के 24 शेयर बढ़त पर बंद
शाम के समय BSE के सेंसेक्स में 30 शेयर में से 24 शेयर हरे निशान पर बंद हुए,जबकि शेष शेयर लाल निशान पर रहे।आज के ट्रेडिंग सेशन में 1330 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला तो वहीं 1976 शेयरों में खरीदारी का दौर देखन को मिला और 171 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
ये रही टॉप गेनर्स कंपनियां
आज के कारोबार में बढ़त पर HINDUNILVR, INDUSINDBK, ITC, ICICIBANK, SBIN, AXISBANK और BHARTIARTL कंपनियां रहीं, जबकि गिरावट पर Oil India, Prism Johnson, ONGC, Zomato, ONGC,TCS, Tata Steel और Cipla ltd की कंपनियां रहीं।
प्रमुख एशियाई बाजारों में रहा मिक्स्ड रिएक्शन
वहीं, आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन दिखाई दिया।
SGX Nifty में 0.03 फीसदी की हल्की कमजोरी रही, जबकि निक्केई 225 में 0.68 फीसदी और सट्रेट टाइम्स में 0.53 फीसदी तेजी आई। इसके अलावा हैंगसेंग में 0.64 फीसदी गिरावट देखी गई। ताइवान वेटेड में 0.37 फीसदी और कोस्पी में 0.24 फीसदी कमजोर रहे। वहीं,शंघाई कंपाजिट में 0.39 फीसदी गिरावट दिख रही है। उधर, शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में खरीदारी के साथ बढ़त पर बंद हुआ था।
शुक्रवार को बढ़त पर बंद हुथा था बाजार
बीते कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 111.01 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 52,907.93 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 28.20 अंक या 0.18 फीसदी नीचे जाकर 15,752.05 पर बंद हुआ था।
इसको भी पढ़ें: