Stock Market On The Rise
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन से शुरू हुआ घरेलू शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिलि दूसरे दिन भी जारी रहा है। ग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है। ट्रेडिंग सेशन में दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले हैं। BSE का सेंसेक्स 252.56 अंक या 0.47 फीसदी उछाल के साथ 53487.33 के लेवल पर खुला है। वहीं, निफ्टी 77.50 अंक या 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 15912.90 पर खुला है।
इन इंडेक्सों में बढ़त
आज के कारोबार में हर तरफ खरीदारी का माहौल बना हुआ है। कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स सबसे मजबूत बने हुए हैं। यह दोनों इंडेक्स आधे फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। आटो और आईटी इंडेक्स भी मजबूत दिख रहे हैं। इसके अलावा मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी समेत अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, बाजार के हैवीवेट शेयर भी अच्छा कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स के 27 शेयर हरे निशान पर
सुबह के समय सेंसेक्स के 30 शेयर में से 27 शेयर हरे निशान पर बने हुए हैं। शेष शेयर लाल निशान पर हैं। आज सुबह के समय बाजार में 1263 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और 331 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है. इसके अलावा 80 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। .
टॉप गेनर्स
इस समय बढ़त पर कारोबार करने वाली कंपनियां TECHM, TATASTEEL, NTPC, KOTAKBANK, ICICIBANK, SBIN और TCS हैं। जबकि Britannia, Asian Paints, ITC, Bajaj Auto और Divis Lab की कंपनियां नीचे कारोबार कर रही हैं यानी गिरावट इनके शेयरों में गिरावट है।
FII और DII डाटा
सोमवार को विदेशी निवेशकों ने बाजार से 2,149.56 करोड़ रुपये की निकासी की। इसके अलावा घरेलू निवेशकों (DIIs) ने बाजार में इस अवधि में 1,688.39 करोड़ रुपये निवेश किए।
अमेरिकी बाजारों में रही तेजी
उधर, अमेरिकी बाजार ने सोमवार को बढ़त के साथ कारोबार की क्लोजिंग की।। Dow Jones में 322 अंकों या 1.1 फीसदी की तेजी पर 31,097.26 के लेवल पर बंद हुआ है। S&P 500 इंडेक्स में 1.1 फीसदी तेजी रही और यह 3,825.33 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह Nasdaq Composite में 0.9 फीसदी की उछाल के साथ 11,127.85 के लेवल पर बंद हुआ। आपको बात दें कि इससे पहले अमेरिकी बाजार बीते तीन हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुए थे।
इसको भी पढ़ें: