Saturday, January 25, 2025
Saturday, January 25, 2025
HomeShare marketShare Market Closed उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 157 अंकों की तेजी के...

Share Market Closed उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 157 अंकों की तेजी के साथ 58807 पर बंद

- Advertisement -

Share Market Closed

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन आज भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। बाजार खुला तो हरे निशान में था लेकिन शुरूआती आधे घंटे में ही बाजार ने अपनी बढ़त खो दी थी और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर आ गए थे। इसके बाद फिर से बाजार संभला और क्लोजिंग बैल बजते-बजते सेंसेक्स 157 अंकों की बढ़त के साथ 58,807 और निफ्टी 47 अंकों की तेजी के साथ 17,516 पर बंद हुआ है।

दिग्गज स्टाक आईटीसी के भाव करीब 5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। वहीं सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा। निफ्टी के बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, प्राइवेट बैंक और रियल्टी को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे अधिक तेजी निफ्टी मीडिया में रही और यह 3.57 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। सबसे अधिक 0.54 की गिरावट आज निफ्टी बैंक में रही। सेंसेक्स पर आज 15 और निफ्टी पर 26 स्टॉक्स में बढ़त रही।

बढ़त के साथ खुला था बाजार (Share Market Closed)

इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 202 अंक ऊपर 58,851.78 पर खुला था, जबकि निफ्टी ने 57.40 अंक या 0.33 फीसदी ऊपर 17527.20 पर कारोबार शुरू किया था। सेंसेक्स ने दिन में 58,889 का ऊपरी स्तर और 58,340 का निचला स्तर बनाया।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 15 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं निफ्टी ने दिन में 17,543 का ऊपरी स्तर और 17,369 का निचला स्तर बनाया।

बता दें कि एक दिन पहले बुधवार को भी सेंसेक्स 1016 अंकों के भारी उछाल के साथ 58649 पर बंद हुआ था। कल रिजर्व बैंक की पॉलिसी दरों में कोई बदलाव न होने से बाजार में जबरदस्त तेजी रही थी और मार्केट कैप भी 3.53 लाख करोड़ रुपए बढ़ा था।

Read More : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान

Share Market Today शेयर बाजार: मंगलवार की सुबह कारोबार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 व निफ्टी 120 अंक चढ़कर खुला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR