Stock Market Closed
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार दामदार तेजी के साथ बंद हुआ है। इससे पहले आज सुबह बाजार के तेजी के साथ कारोबारी शुरुआती भी की थी। दिनभर रही खरीदारी से बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी उछाल के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स में 616.62 अंक या 1.16 फीसदी की तेजी 53,750.97 के लेवल पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 200 अंक या 1.13 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और ये इंडेक्स 16000 के बेहद करीब बंद हुआ है।
एफएमसीजी इंडेक्स में रही सबसे ज्यादा तेजी
आज कारोबार में अधिकांस इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। ऑटो, फॉर्मा व एफएमसीजी समेत अन्य सभी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए, जबकि मेटल इंडेक्स ने लाल निशान पर बंद हुआ। सबसे अधिक तेजी एफएमसीजी इंडेक्स में रही और यह 2.64 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं बैंक इंडेक्स 2.64 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए ।
184 शेयरों में रही खरीदारी
आज के ट्रेडिंग सेशन में 1846 शेयरों में खरीदारी का माहौल देखने को मिलेगा. इसके अलावा 1453 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला और 137 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
इन कंपनियों के शेयर ने किया बढ़त पर कारोबार
शाम के समय कारोबार में टॉप गेनर्स की लिस्ट में ब्रिटानिया, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और हिन्दुस्तान यूनिलीवर की कंपनियां रही। जबकि ओएनजीसी, पावर ग्रिड हिंडाल्को, एनटीपीसी और एचडीएफसी लाइफ शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
मंगलवार को यह था बाजार का हाल
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। मंगलवार को सेंसेक्स 100.42 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 53,134.35 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी निफ्टी 24.50 अंक यानी 0.15 फीसदी नीचे गिरकर 15,810.90 पर बंद हुआ था।
संबंधित खबरें:
सेंसेक्स 282 अंक उछला, निफ्टी भी बढ़त पर, इन इंडेक्सों की वजह से बाजार में बढ़त