Stock Exchange Update Today
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार बढ़त का सिलसिला बरकरार है। ग्लोबल बाजारों से मिली मजबूती की वजह से हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी शेयर बाजार बढ़त पर खुले हैं। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आधे फीसदी की तेजी के साथ कारोबार रहे हैं। इस बीते कारोबारी सत्र में अधिकतर दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले और मजबूती के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 297.67 अंक या 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 54476.13 पर खुला है। इसके अलावा निफ्टी 87.60 अंक या 0.54 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये इंडेक्स 16220.50 के लेवल पर खुला है।
यह इंडेक्स उछाल पर
सुबह के कारोबार में आटो इंडेक्स में सबसे अधिक मजबूती दिख रही है और यह 1फीसदी से ज्यादा मजबूत देक रहे हैं। उसके बाद बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं,जबकि मेटल इंडेक्स गिरावट पर हैं। वहीं, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं। हैवीवेट शेरयों में भी खरीदारी का माहौल है।
सेंसेक्स के 21 शेयर हरे निशान पर
सेंसेक्स के 30 शेयर में से 21 शेयर हरे निशान पर खुले हैं,जबकि 9 शेयरों में गिरावट आई है। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1551 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और 596 शेयरों में बिकवाली का माहौल देखने को मिल रहा है और 91 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बढ़त वाली कंपनी
टॉप गेनर्स में लिस्ट में LT, M&M, NTPC, AXISBANK, ICICIBANK और INFY शामिल हैं। वहीं, टॉप लूजर्स की लिस्ट में Asian Paints, Dr reddy, HDFC Life, Hindustan Uniliver और Titan हैं।
अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद
अमेरिकी बाजारों में भी तेजी का सिलसिला बरकरार रहा। गुरुवार को Dow Jones में 346.87 अंक की बढ़त के साथ 31,384.55 के लेवल पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में 1.50 फीसदी तेजी रही और यह 3,902.62 के स्तर पर बंद हुआ। वही, Nasdaq में 2.28 फीसदी बढ़त के साथ 11,621.35 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, आज बाजार की नजर जॉब डाटा पर रहेगी, जिससे इकोनॉमी के भी दिशा का पता चलेगा। उधर, एशिया के प्रमुख बाजारों में भी खरीदारी का माहौल बना हुआ है।
इसको भी पढ़ें:
आटे के निर्यात पर भी केंद्र सरकार लगाएगी रोक, DGFT ने जारी किया नोटिफिकेशन