Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeIndia NewsCoronavirus Update: नए मामलों की रफ्तार बरकरार, सक्रिय मामले 1.25 लाख पहुंचे,...

Coronavirus Update: नए मामलों की रफ्तार बरकरार, सक्रिय मामले 1.25 लाख पहुंचे, बीते 24 घंटों में देशभर में मिले 18,840 नए मरीज

- Advertisement -

Coronavirus Update

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। देश में हर दिन कोरोना के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में में भारत में कोरोना के 18 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान इस महामारी से 40 से अधिक लोगों को मौतें हुए हैं। जैसे जैसे देश में कोरोना के नए मामले सामने आते जा रहे हैं, वैसे अब धीरे धीरे कोरोना से मौतों की संख्या भी बढ़ने लगी है।

1.25 लाख पहुंची सक्रिय मामलों की संख्या

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,840 नए मामले सामने आए हैं। इसकी साथ अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,25,028 हो गई है, जोकि चिंता की विषय है। इसके अलावा बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 से 43 लोगों की मौत हुई है और अब इसके साथ देश में अब तक 5,25,386 लोगों की कोरोना महामारी से मौतें हो चुकी हैं। भले ही कोरोना के नए मामले हर दिन सामने आ रहे हो ,लेकिन राहत की बात है कि भारी संख्या में लोगों स्वस्थ भी हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में पूरे देश से कोरोना महामारी से 16,104 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ अब तक देश में 4,29,53,980 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं।

जानें किस राज्य में कितनी हुई कोरोना से मौतें

मंत्रालय के मुताबिक,राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 198.65 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। वहीं, अब तक देश भर में 4,92,72,822 लोग बूस्टर डोज भी लगवा चुकी हैं। कोरोना की मौतों की बात करें तो सबसे अधिक इस प्रभाव देश के महाराष्ट्र राज्य में देख गया है।महाराष्ट्र में अब तक कोरोना की वजह से 1,47,971 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। उसके बाद केरल में 70,108, कर्नाटक में 40,123, तमिलनाडु में 38,028, दिल्ली में 26,280, उत्तर प्रदेश में 23,547 और पश्चिम बंगाल में 21,236 लोग की मौतें हो चुकी हैं।

इसको भी पढ़ें:

एलन मस्क ने एक झटके में रद्द कर दी 44 अरब डॉलर ट्विटर डील, लगाए आरोप, ट्विटर खटखटाएगा अब कोर्ट का दरवाजा

इसे पढ़ें:  जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की एक हमलावार ने गोली मार की हत्या, पूर्व सैनिक ने मारी गोली, पीएम मोदी जताया दुख

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR