Market cap Top 8 Company Increase
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। समाप्त हुए बीते कारोबारी सप्ताह में अधिकांश दिन शेयर बाजार उछाल पर कारोबार किया है। इस उछाल का असर शेयर बाजार में लिस्टिड कंपनियों के बाजार पूंजीकरण पर दिखाई दिया। समीक्षाधीन सप्ताह में BSE के सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 की बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप में जोरदार उछाल आई है,जबकि दो कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा है। जिन कंपनियों के मार्केट कैप तेजी आई है, उनमें सबसे अधिक लाभ हिंदुस्तान यूनिलीवर को हुआ है। 8 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल 1,81,209.89 करोड़ रुपये बढ़े हैं। वहीं, बाजार की सबसे भारी मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को घाटा उठाना पड़ा है। बीते सप्ताह सेंसेक्स सेंसेक्स 1,573.91 अंक या 2.97 फीसद चढ़ा था।
इन कंपनयियों को हुआ मुनाफा
समीक्षाधीन सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट कैप 50,058.05 करोड़ रुपए बढ़कर 5,86,422.74 करोड़ पर पहुंचा गया है। आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 35,956.8 करोड़ रुपए बढ़कर 5,25,656.96 करोड़ रुपए हो गया है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का बाजार हैसियत 23,940.12 करोड़ रुपए का उछाल आया है, जिसके बढ़कर यह 7,75,832.15 करोड़ हो गया है। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मार्केट कैप 19,797.24 करोड़ रुपये बढ़कर 4,47,841.46 करोड़ हो गया है। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बाजार पूंजीकरण 19,232.55 करोड़ रुपए बढ़कर 4,35,922.66 करोड़, इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 15,126.4 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 6,37,033.78 करोड़, भारती एयरटेल का मार्केट कैप 12,000.08 करोड़ रुपए बढ़कर 3,81,833.20 करोड़ और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 5,098.65 करोड़ रुपए बढ़कर 4,06,213.61 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
इन दो कंपनियों को घाटा
समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में 18,770.93 करोड़ रुपए घटकर 11,94,625.39 करोड़ रुपए पर आ गया है, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत भी 11,805.14 करोड़ रुपए घटकर 16,17,879.36 करोड़ रुपए रह गई। इन दो कंपनियों में सबसे अधिक घाटा TCS को उठाना पड़ा है।
बढ़ोतरी के बाद भी सबसे नीचे भारती एयरटेल
अगर सेंसेक्स के टॉप 10 कंपनियों से स्थान की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज घाटे के बाद भी पहला स्थान बनाने में कामयाब हुई है। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा है।
इसको भी पढ़ें:
आर्थिक मजबूती देने के लिए भारत ने पहली बार नेपाल शुरू किया सीमेंट निर्यात, पहली खेप यूपी पहुंची