Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeShare marketStock Market Update: आईटी इंडेक्स ने खराब किया पहले दिन बाजार का...

Stock Market Update: आईटी इंडेक्स ने खराब किया पहले दिन बाजार का मूड, सेंसेक्स 269 अंक लुढ़का

- Advertisement -

Stock Market Update

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। बीते कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन उछाल के साथ बंद हुआ शेयर बाजार बढ़त का सिलसिला बरकरार नहीं रख पाया है और हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को गिरावट के साथ खुला है। ग्लोबल बाजारों से मिले जुले संकेतों से शेयर बाजार गिरकर खुला है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आधे-आधे फीसदी गिरे हैं। BSE का सेंसेक्स 269.57 अंक या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 54212.27 पर खुला है। वहीं, NSE का निफ्टी 83.10 अंक या 0.51 फीसदी नीचे जाकर 16137.50 पर खुला है।

आईटी इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे

पहले दिन ही आईटी इंडेक्स ने बाजार का मूड खराब कर दिया है। आज इसमें जमकर बिकवाली का माहौल बना हुआ है और यह 2 फीसदी से अधिक टूटे हैं। वहीं, एफएमसीजी इंडेक्स में भी हल्का भार देखने को मिल रहा है,जबकि ऑटो इंडेक्स में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान पर बने हुए हैं। साथ ही हैवीवेट शेयरों का मिक्स्ड रिएक्शन है।

सेंसेक्स के 17 शेयर लाल निशान पर

कारोबार शुरू होने पर सेंसेक्स के 30 शेयर में से 17 शेयर लाल निशान पर बने हैं,जबकि 13 बढ़त पर हैं। आज के ट्रेडिंग सेशन में 950 शेयरों में करीदारी की माहौल देखने को मिला और 927 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिली और 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला।

बढ़त वाली कंपनियां

अभी जिन कंपनियों के शेयर गिरावट पर हैं,उनमें BHARTIARTL, TCS, TECHM, HCLTECH, WIPRO और INFY शामिल हैं। वहीं बढ़त वाली कंपनियों में NTPC, M&M, ICICIBANK और AXISBANK हैं।

एशियाई बाजारों का हाल

भारतीय शेयर बाजार में जहां गिरावट है तो वहीं, आज प्रमुख एशियाई बाजार के कारोबार में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। SGX Nifty में 0.68 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.94 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.06 फीसदी बढ़त पर हैं। हैंगसेंग में 2.18 फीसदी कमजोरी है।  ताइवान वेटेड 0.53 फीसदी टूट गया। वहीं, कोस्प 0.29 फीसदी कमजोर हुआ है,जबकि शंघाई कंपोजिट में 1.05 फीसदी गिरावट बनी है।

अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन

शुक्रवार को अर्निंग सीजन के पहले अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिला। Nasdaq में 0.12 फीसदी तेजी के साथ 11,635.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, S&P 500 इंडेक्स में 0.08 फीसदी गिरावट रही और यह 3,899.38 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि Dow Jones में 46.40 अंकों की कमजोरी के साथ 31,338.15 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि इससे पहले लागातार अमेरिकी बाजार पांच दिन मजबूती के साथ बंद हुआ था।

इसको भी पढ़ें:

भारतीय स्टार्टअप कंपनियों का 40 फीसदी लुढ़का निवेश, आखिर क्यों आई मिलने वाले निवेश में कमी, जानें असली वजह

इसे पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR