Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeIndia Newsवी वीमेन वांट’ में दीप्ति नवल ने खोले नई किताब के राज,...

वी वीमेन वांट’ में दीप्ति नवल ने खोले नई किताब के राज, कहा: हर लड़की करती है पीछा करने जैसी मुश्किलों का सामना

- Advertisement -

Actress Dipti Nawal In We Women Want

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।  ‘वी वीमेन वांट’ के दूसरे एपिसोड में दीप्त‍ि नवल ने पुरानी यादों को ताजा किया। ‘वी वीमेन वांट’ आईटीवी नेटवर्क का चर्चित शो है। इस शो में वरिष्ठ कार्यकारी संपादक प्रिया सहगल ने उनसे खुलकर बातचीत की। हालांकि इस शो का प्रसारण शनिवार रात 9.30 बजे किया जाएगा। दीप्ति नवल अभिनेत्री होने के साथ-साथ लेखिका भी हैं। हाल ही में उनकी नई किताब ‘ए कंट्री कॉल्ड चाइल्ड हुड’ लॉन्च हुई है। इसमें उन्‍होंने अमृतसर जैसे एक छोटे से शहर में बचपन के बीते दिनों को याद किया है। दीप्ति नवल ने बताया कि ये किताब उनके बचपन के बारे में है। इस किताब में लोगों को उनके परिवार के बारे में भी जानने को मिलेगा।

दादा संघी तो दीदी कांग्रसी

बड़े होने की छोटी-छोटी परेशानियों और खुशियों के अलावा एक संघी दादा और एक कांग्रेसी दादी के साथ एक संयुक्त परिवार में उनका लालन पालन हुआ। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते थे। फिर भी हर शाम को एक साथ बैठक कर भोजन करते थे। दीप्ति यह भी बताती हैं कि एक स्कूली बच्चे के रूप में कैसे सार्वजनिक बसों में चलने के खतरों, पीछा किए जाने और स्कूली लड़कियों ने इन चुनौतियों से निपटने के लिए एक योजना कैसे बनाई, जिसका सामना भारत में हर बड़ी हो रही लड़की करती हैं। शो का क्लाइमैक्स तब आता है जब दीप्ति ने अगले दरवाजे पर एक क्यूट गर्ल के रूप में लेबल किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।

रोजमर्रा की समस्याओं का पता

जैसा कि आईटीवी नेटवर्क की वरिष्ठ कार्यकारी संपादक प्रिया सहगल ने कहा कि ‘वी वीमेन वांट’ की यही खूबसूरती है। यह सिर्फ एक सेलिब्रिटी का साक्षात्कार नहीं, बल्कि उनके माध्यम से हम रोजमर्रा की समस्याओं का पता लगाते हैं, जिनका सामना किसी भी औसत महिला को करना पड़ता है, चाहे वह सार्वजनिक बस में आसान सी मुश्किल हो। दीप्ती नवल की मां एक डांसर थीं। उनकी मां उनके लिए प्रेरणा का स्त्रोत थीं। उनकी मां का उन पर बहुत प्रभाव रहा है। मां से वे किस तरह इंस्पायर हुईं, इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं, “देखिए बचपन से देखा उनको मैंने। जो भी थोड़ा मेरी मेमोरी में रहा है मैंने उन्हें प्लेज और रिहर्सल करते देखा। घर के हॉल में वे दूसरी औरतों के साथ रिहर्सल करती थीं।

पुस्तक में जालियांवाला बाग का जिक्र

अपनी किताब में दीप्ति नवल ने गोल्डन टेंपल और जालियांवाला बाग का भी जिक्र किया है। हालांकि किताब लिखते समय वे इन दोनों ही जगहों पर नहीं गई क्योंकि वे बचपन की यादों के साथ ही उसे लिखना चाहती थीं। इस बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि वे सच्चाई लिखना चाहती थी। मुझे जिस तरह से याद है, मैं उसे वैसे ही लिख पाऊं। कुछ नया देख कर मेरी मेमोरी कहीं धुंधली न हो जाए। जैसा मैंने बचपन में एक्सपीरियंस किया था वैसे ही लिखना चाहती थी। किताब जब खत्म हो गई फिर मैं गोल्डन टेम्पल देखने गई।

कहां-कहां देख सकते हैं शो ‘वी वीमेन वांट’

देखिए ‘वी वीमेन वांट’ हर शनिवार को शाम 7:30 बजे न्यूजएक्स पर और दोपहर 3:30 बजे इंडिया न्यूज पर। कार्यक्रम को प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म- डेलीहंट, जी5, एमएक्स प्लेयर, शेमारूमी, वाचो, मजालो, जियो टीवी, टाटा प्ले और पेटीएम लाइवस्ट्रीम पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाता है।

इसको भी पढ़ें:

वैश्विक बाजार में सोने में आई सबसे बड़ी गिरावट,घरेलू बाजार में भी सोना चांदी सस्ता, जानें क्या हैं रेट

इसे पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR