Rise In Gold Price
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के ताजा कीमतें जारी कर दी गई हैं। बुधवार बाजार में जहां सोना के भाव में तेजी आई है तो वहीं चांदी ने अपनी चमक खोई है। ऐसे अगर आप सोने को छोड़ चांदी में निवेश करना का मन बना रहे हैं तो यह दिन आपके लिए सही है। दाम बढ़ने के बाद सोना 50 हजार के पार कारोबार कर रहा है। वहीं, दाम गिरने के बाद चांदी 56 हजार पार ट्रेड करती दिखाई दे रही है। आपको बता दें कि बाजार में सोना चांदी के दोबार रेट जारी किये जाते हैं। पहली सुबह तो दूसरी बार शाम। खबर में अभी जो रेट लिखे हैं वह सुबह के कारोबार के हैं।
MCX पर सोना चांदी के भाव
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 39 रुपये बढ़कर 50,496 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया है। सोने ने कारोबार की शुरुआत 50,431 पर थी लेकिन मांग बढ़ने से कीमत में उछाल आया। वहीं, 999 शुद्धता चांदी का वायदा भाव 42 रुपये गिरकर 56,424 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। हालांकि चांदी ने कारोबार की शुरुआत 56,475 रुपये पर की थी, लेकिन मांग कम होने से भाव गिर गए।
ग्लोबल मार्केट में और गिरावट
उधर, वैश्विक बाजार में बुधवार को कारोबारा में सोना चांदी की कीमतों दबाव देखा जा रहा है। आज अमेरिका बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,726.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है,जबकि चांदी की हाजिर कीमत 18.97 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है।
सोने की शुद्धता मापने का पैमाना
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।
मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।
संबंधित खबरें: