Stock Market Update
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। आज कारोबारी सप्ताह का आखिरी दिन है। इस आखिरी दिन शुक्रवार को ग्लोबल बाजारों में मिले जुले संकेतों के चलते शेयर बाजार बढ़त पर खुला है। ऐसा लगातार तीसरी बार हुआ है,जब सुबह के कारोबारी में शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है। हालांकि इन दिनों से शाम के कारोबारी में अधिकांश सत्र में बिकवाली हावी देखी गई है। शुक्रवार सुबह बाजार में आई तेजी से दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दमदार तेजी के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। BSE का सेंसेक्स 280.27 अंक या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 53696.42 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, NSE का निफ्टी 84.30 अंक या 0.53 फीसदी बढ़त के साथ 16023 पर खुला है।
हर तरफ खरीदारी
आखिरी कारोबारी के ओपनिंग ट्रेडिंग में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है,जिसके चलते बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। आईटी और रियल्टी इंडेक्स में भी आधे फीसदी से ज्यादा मजबूती पर हैं। वहीं, फाइनेंशियल, मेटल, फार्मा सहित अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में दिख रहे हैं। इसके अलावा हैवीवेट शेयरों में भी खरीदारी का माहौल बना हुआ है।
सेंसेक्स के 3 शेयर लाल निशान पर
सुबह के समय सेंसेक्स के 30 शेयर में से 27 शेयर हरे निशान पर हैं,जबकि 3 शेयर गिरावट पर हैं। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1309 शेयरों में खरीदारी तो 428 शेयरों में बिकवाली का माहौल देखने को मिल रहा है. इसके अलावा 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
टॉप गेनर्स
वहीं, कारोबार के दौरान टॉप गेनर्स में HUL, Airtel, LT, ASIANPAINT, INDUSINDBK, INFY, TITAN और TECHM शामिल हैं। जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में टाटा स्टील, एक्स बैंक लिमिटेड, एचसीएल, ओएनजीसी और एनटीपीसी शमिल हैं।
एशियाई बाजारों में मिक्सड रिएक्शन
उधर, आज के प्रमुख एशियाई बाजारों में मिस्क्ड रिएक्शन देखने को मिला। SGX Nifty 0.20, निक्केई 0.55 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स 0.45 फीसदी, ताइवान वेटेड 0.01 फीसदी और कोस्पी 0.04 फीसदी की तेजी में हैं। जबकि हैंगसेंग 0.97 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.37 फीसदी की गिरावट पर हैं।
अमेरिका बाजार टूटकर बंद
वहीं, अमेरिकी बाजार भी गुरुवार को टूटकर बंद हुआ है। Dow Jones 0.46 फीसदी या 143 अंक की कमजोरी रही और यह 30,630.17 के लेवल पर बंद हुआ है। S&P 500 इंडेक्स 0.3 फीसदी की गिराव के साथ 3,790.38 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि Nasdaq 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त पर 11,251.19 के लेवल पर बंद हुए हैं। अमेरिका में गुरुवार को कंपनियों के नतीजें आए हैं,जोकि निराशानक हैं। इन नतीजों में साफ तौर पर देखा कि वहां महंगाई 40 साल में सबसे ज्यादा है।
इसको भी पढ़ें:
जून में दर्ज हुई थोक महंगाई दर 15.18 फीसदी, खाने पीने चीजों के दाम बढ़ने के बाद भी आई हल्की गिरावट