Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeShare marketजुलाई धीमी हुई एफपीआई बिकवाली, इस माह अब तक निकले मात्र 7,432...

जुलाई धीमी हुई एफपीआई बिकवाली, इस माह अब तक निकले मात्र 7,432 करोड़ रुपए

- Advertisement -

FPI Selling Slows In July

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार से विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) की निकासी लगातार जारी है और यह थमने का नाम नहीं ले रही है। 9 महीने हो गए हैं, जब से विदेशी निवेशकों की घरेलू बाजार से बिकवाली लगातार जारी है। जुलाई महीना शुरू हुए दो कारोबारी सप्ताह बीते चुके हैं और इस दौरान भी एफपीआई बाजार ने पैसे निकालते रहे। हालांकि बीते अन्य महीनों की तुलना में इस महीने में विदेशी निवेशकों ने कम निकासी हुई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, पहली जुलाई से लेकर अब तक एफपीआई ने घरेलू बाजार 10 हजार करोड़ रुपये के अंदर ही निकासी की है। वहीं, अगर इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक की निकासी की बात करें तो यह संख्या बहुत भारी है।

जून महीने में निकले 50 हजार करोड़ से अधिक रुपये

रविवार को एनएसडीएल से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 1-15 जुलाई से घरेलू शेयर बाजार से एफपीआई ने 7,432 करोड़ रुपये निकासी की है। इससे पहले 1 से 18 जून के एफपीआई ने बाजार 31,430 करोड़ रुपये की भारी बिकवाली की है। वहीं, अगर पूरे जून महीने की निकासी पर नजर डालें तो एफपीआई ने इस माह रिकॉर्ड 50,203 करोड़ रुपए की निकासी की है, जोकि साल 2022 अब तक के महीनों में सबसे अधिक आंकड़ा हैं।

2022 में अब निकले 2. 24 लाख हजार करोड़ रुपए

वहीं, इस साल अब तक, एफपीआई ने 2,24,790 करोड़ की भारी निकासी की है, जोकि समग्र भारतीय बाजार में कुल बिकवाली का लगभग 95 फीसदी है, जबकि इस साल की जनवरी से लेकर जून तक बाजार से लगभग 2,17,358 करोड़ रुपए की निकासी की गई है।

इसको भी पढ़ें:

टॉप 10 कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण में 1.68 लाख करोड़ की गिरावट, जानिए किसको हुआ सबसे अधिक घाटा

इसे पढ़ें: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे दौड़ने को तैयार, पीएम मोदी ने किया जनता को समर्पित, जानिए एक्सप्रेस-वे से जुड़ी बातें

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR