Thursday, December 19, 2024
Thursday, December 19, 2024
HomeAutomobileमारुति सुजुकी ने उतारी 2022 एस-प्रेसो कार, शुरुआती कीमत 4.25 लाख; देगी...

मारुति सुजुकी ने उतारी 2022 एस-प्रेसो कार, शुरुआती कीमत 4.25 लाख; देगी 17 फीसदी माइलेज

- Advertisement -

Maruti Suzuki S-Presso launched

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपडेटेड कार एस-प्रेसो (S-Presso) को सोमवार को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी इस कार शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस 4.25 लाख रुपये रखी है,जबकि टॉप मॉडल की कीमत 5,99,000 रुपये रखी है। नई S-Presso को लेकर कंपनी दावा किया है कि, यह कार पहले मुकाबले 17 फीसदी अधिक माइलेज देगी। कंपनी एस-प्रेसो को फ्यूल एफिशिएंट इंजन के साथ ग्राहकों के लिए बाजार में उतारा है। चलिये इस लेख के माध्यम से जानते हैं, इस गाड़ी से जुड़ी जानकारियां।

देश की दूसरी सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट कार

अगर एस-प्रसो के माइलेज पर नजर डालें तो हर वैरिएंट का अलग-अलग माइलेज है। S-Presso VXi (O) / VXi+ (O) AGS वैरिएंट 25.30 kmpl देने का अनुमान लगाया है। VXi / VXi+ MT वैरिएंट का माइलेज 24.76 kmpl देगी तो वहीं, Std / LXi MT वैरिएंट में 24.12 kmpl माइलेज मिलेगा। आपको बता दें कि 25.30 किमी/लीटर माइलेज देने के साथ एस-प्रसो भारत की दूसरी सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट पेट्रोल कार है, जबकि पहले नंबर Maruti Suzuki Celerio,जो 26.68 किमी/लीटर) का माइलेज देती है।

फीचर्स

कंपनी नए S-Presso AGS वैरिएंट में ESP, हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैश किया है। वहीं, टॉप-स्पेक VXi+/VXi+ (O) वेरिएंट में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs (रियर-व्यू मिरर के बाहर) भी लगा हुआ है।

पॉवरट्रेन की बात

नई एस-प्रेसो में 1.0-लीटर डुअल-जेट, डुअल-VVT इंजन के साथ ही स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आई है। इसका इंजन 5,500 RPM पर 65.7 bhp की पावर और 3,500 RPM पर 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT (AGS) लगा हुआ है।

एस-प्रेसो ग्राहकों की पंसदीदा कार

इस मौके पर मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा ने कहा कि पिछले तीन वर्षों की छोटी अवधि में हमने 2,02,500 से अधिक एस-प्रेसो कारें बेची हैं,जो यह इस बात की गवाह है कि यह कार ग्राहकों को काफी पसंद आई है।

संबंधित खबरें: 

Hyundai ने हटाया 2022 Hyundai Tucson से पर्दा, 29 फीचर्स लैस के साथ इंजन दमदार

इसे पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR