Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeTop NewsHTET Exam 2021 के लिए आज से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट...

HTET Exam 2021 के लिए आज से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

- Advertisement -

HTET Exam 2021

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (एचटेट) लेवल-1, 2 और 3 का आयोजन 18 व 19 दिसम्बर को करवाया जाएगा। हरियाणा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इस परीक्षा में 1,87,951 अभ्यर्थी 291 परीक्षा केन्द्रों पर प्रविष्ट होंगे, जिसमें लेवल-1 (पीआरटी परीक्षा में 39,708 अभ्यर्थियों में 26,864 महिलाएं व 12,844 पुरुष शामिल हैं।

लेवल-2 (टीजीटी) में 77,510 अभ्यर्थियों में 54,599 महिलाएं व 22,911 पुरुष शामिल हैं तथा लेवल-3 (पीजीटी) में 70,733 अभ्यर्थियों में 48,097 महिलाएं व 22,636 पुरुष शामिल हैं। आज से पात्र अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध होंगे।

18 दिसम्बर को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा होगी संचालित

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि 18 दिसम्बर को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 244 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित करवाई जाएगी, जिसका समय सायंकालीन सत्र में 3:00 से 5:30 बजे तक तथा 19 दिसम्बर को लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा 267 परीक्षा केन्द्रों पर प्रात:कालीन सत्र में 10:00 से 12:30 बजे तक एवं लेवल-1(पीआरटी) की परीक्षा 140 परीक्षा केन्द्रों पर सायंकालीन सत्र में 3 से 5.30 बजे तक संचालित करवाई जाएगी। अध्यापक पात्रता परीक्षा का संचालन गत वर्षों की भांति इस बार भी अभ्यर्थियों के गृह जिलों में करवाया जा रहा है।

FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान

Share Market Today शेयर बाजार: मंगलवार की सुबह कारोबार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 व निफ्टी 120 अंक चढ़कर खुला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR