Sunday, November 17, 2024
Sunday, November 17, 2024
HomeAutomobileभारत बाजार में हुई 2022 Citroen C3 लॉन्च, जानिए क्या है शुरुआती...

भारत बाजार में हुई 2022 Citroen C3 लॉन्च, जानिए क्या है शुरुआती कीमत और इंजन की शाक्ति

- Advertisement -

2022 Citroen C3 Launch

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। देश और विदेश की कार विनिर्माता कंपनियां लगातार भारतीय बाजार में अपनी नई-नई कारों को लॉन्च कर रहें हैं और लॉन्च करने की योजना पर हैं। इस कड़ी फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी Citroen ने बुधवार को घरेलू बाजार में अपनी नई कार 2022 Citroen C3 उतार दिया है। कंपनी इस कार अलग-अलग वैरिएंट वाली कीमतों पर लॉन्च किया है।

इसकी शुरुआती एक्सशोरुम कीमत 5.70 लाख रुपये रखी है,जबकि 2022 Citroen C3 टॉप मॉडल की कीमत करीब 8 लाख रुपये रखी है। इस कार की खास बात यह है कि कंपनी ने इसको दो ट्रिम लेवल्स के साथ 56 कस्टमाइजेशन ऑप्शन के साथ तीन पैक में पेश किया है। साथ ही, ग्राहकों 2022 Citroen C3 के कई कलर्स ऑप्शन में मिलेंगे। आईये इस लेख के जरिये इस कार की जुड़ी हर वो बातों पर बात करते हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित होने वाली हैं।

वैरिएंट के हिसाब से कीमतें

Citroen ने Citroen C3 नई कार को कंपनी के  तिरुवल्लूर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में निर्माण किया है। अगर इसके कीमत पर नजर डालें तो इस कंपनी इस कार के हर वैरिएंट की कीमत अलग-अलग तय की है। Citroen C3 के 1.2 NA Petrol Live की एक्सशोरुम कीमत 5.70 लाख रुपये है,जोकि इसकी शुरुआती कीमत है। इसके अलावा 1.2 NA Petrol Feel Vibe Pack 6.77 लाख रुपये, 1.2 NA Petrol Feel Dual Tone Vibe Pack 6.92 लाख रुपये और इसके 1.2 Turbo Petrol Feel Dual Tone Vibe Pack की कीमत 8.05 लाख रुपये रखी है।

19 शहरों में बेची जाएगी Citroen C3

कंपनी ने Citroen C3 को आज भारतीय बाजार में उतार दिया है लेकिन इसकी बुकिंग पहले से खुली हुई हैं। ऐसे में जिन लोगों ने कार को पहले से ही बुक कराया है, उन्हें आज डिलवरी मिल जाएगी। कंपनी ने बताया कि इस कार को देश के 19 शहरों में 20 La Maison Citroen शोरूम पर बेचा जाएगा।

पॉवरट्रेन

अगर इस कार के पॉवरट्रेन यानी इंजन की बात करें तो Citroen C3 को दो इंजन वैरिएंट में उतारा गया है। एक 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर के साथ आया है, 81 बीएचपी और 115 एनएम जनरेट करता है। दूसरा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर है, जो 109 बीएचपी और 190 एनएम जनरेट करती है। इसके अलावा 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एमटी शामिल है।

फीचर्स

कंपनी Citroen C3 में संगीत का विशेष ध्यान रखते हुए वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay व 4 स्पीकर लगाया है। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत 10.0-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा हुआ है।

इन से होगा मुकाबला

नई Citroen C3 का मुकाबला भारत की सड़कों पर पहले से दौड़ रहीं Tata Punch, Nissan Magnite और Renault Kiger जैसी दिग्गज कारों से होने वाला है।

संबंधित खबरें:

मारुति सुजुकी ने उतारी 2022 एस-प्रेसो कार, शुरुआती कीमत 4.25 लाख; देगी 17 फीसदी माइलेज

इसे पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR