Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeBusinessICICI Bank ने पहली तिमाही में कमाए 6905 करोड़ रुपये, ग्रॉस एनपीए...

ICICI Bank ने पहली तिमाही में कमाए 6905 करोड़ रुपये, ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए में आई गिरावट

- Advertisement -

ICICI Bank First Quarter Results

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारत की निजी क्षेत्र से दूसरी सबसे बड़ी ICICI Bank ने शनिवार को अपने वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही जून 2022 के नजीते जारी कर दिये हैं। जून की पहली तिमाही ने बैंक को सालान आधार पर 50 फीसदी का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा अब 6905 करोड़ रुपये हो गया है। इससे एक साल पहले बैंक का शुद्ध मुनाफा 4616 करोड़ रुपये था। वहीं, नजीते आने से पहले बैंक शेयर में उछाल आया है।

सालान आय व ब्याज दर वृद्धि

शनिवार को ICICI Bank ने अपने नतीजों जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग को दी। रेगुलेटरी फाइलिंग को दी जानकारी के मुताबिक, जून 2022 की पहली तिमाही में बैंक के कुल आया में भी उछाल आया है। बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 24,379.27 करोड़ रुपये से बढ़कर 28,336.74 करोड़ रुपये हो गई। इसके अलावा बैंक के ब्याज दर में भी बढ़ोतरी हुई है। जून 2022 में बैंक का ब्याज दर 23,671.54 करोड़ रुपये हो गया है। इससे पहले पिछले साल 2021 की इस अवधि यह 20,383.41 करोड़ रुपए था।

ग्रॉस एनपीए, नेट एनपीए और बैड लोन में गिरावट

वहीं, बैंक के एसेट क्वालिटी में एसेट क्वालिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए में गिरावट दर्ज हुई है। जून 202 में बैंक का ग्राॉस एनपीए 3.41 फीसदी दर्ज किया गया है। इससे पहले पिछले साल जून 2021 में यह 5.15 फीसदी था। सालान आधार पर नेट एनपीए और बैड लोन भी गिरे हैं। इसमें 1.16 फीसदी नीचे गिरकर 0.70 फीसदी हो गए हैं 1.16 फीसदी से फिसलकर 0.70 फीसदी रह गए हैं। बैड लोन और कंटेजेंसीज के लिए प्रोविजन में आधे से अधिक गिरावट रही और यह 2,851 .69 करोड़ रुपये से गिरकर 1,143.82 करोड़ रुपए हो गए हैं।

शेयर में उछाल

इसके अलावा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही जून 2022 में बैंक का नेट प्रॉफिट 55 फीसदी से बढ़कर 7385 करोड़ रुपये हो गया है। इससे पहले पिछले साल 2021 के इस सामान अवधि में नेट प्रॉफिट 4616 करोड़ रुपये था। बैंक के पहली तिमाही के नतीजे शनिवार को घोषित हुई हैं, लेकिन बैंक के शेयर में उछाल शुक्रवार से ही दिखाई दिया है। कल बैंक के शेयर बीएसई पर 1.74 फीसदी की उछाल के साथ 800 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

इसको भी पढ़ें:

रिलायंस जियो के पहली तिमाही के नतीजे जारी, नेट प्रॉफिट उछला 24 फीसदी, रेवेन्यू भी बढ़ा

से पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR