Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeShare marketटॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में 2.98 लाख...

टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में 2.98 लाख करोड़ का इजाफा, LIC रही घाटे पर

- Advertisement -

9 Companies Benefited 2.98 Lakh Crore

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। बीते कारोबारी सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखी गई। बाजार में आई इस उछाल का असर लिस्टिड कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में दिखाई पड़ा। बीएसई के सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में जबरदस्त उछाल आया है,जबकि एक कंपनी को घाटा हुआ हैं। बीते सप्ताह सामूहिक रूप से टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में 2,98,523.01 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है,जबकि इस दौरान केवल एलआईसी को 12 हजार करोड़ के अधिक रुपये का घाटा हुआ है। वहीं, इस दौरान सबसे अधिक मुनाफा रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने कमाया है।

रिलायंस को सबसे अधिक फायदा

बीते सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 68,564.65 करोड़ रुपये बढ़कर 16,93,245.73 करोड़ रुपये आ गया है। बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 20,636.69 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है,जिसके बाद इसका मार्केट कैप 3,78,774.69 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 16,811.32 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 6,20,362.58 करोड़ रुपये पर बाजार पूंजीकरण पहुंच गया है।

आईटी कंपनियों को लाभ

टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 64,929.87 करोड़ से बढ़कर 11,60,285.19 करोड़ रुपये हो गया है। इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 31,893.77 करोड़ से उछलकर  6,33,793.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

बैंकिंग कंपनियों का भी बढ़ा मार्केट कैप

ICICI बैंक की बाजार हैसियत 34,028.7 करोड़ रुपये बढ़कर 5,56,526.81 करोड़ रुपये पर आ गया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बाजार हैसियत 30,968.4 करोड़ रुपये बढ़कर 4,58,457.30 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,110.37 करोड़ रुपये बढ़कर 7,73,770.09 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 14,579.24 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,16,701.23 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है। कुल मिलकर एचडीएफसी ट्विंस को इस बीते कारोबारी सप्ताह में बाजार से 20 हजार करोड़ से अधिक का लाभ हुआ है।

 LIC के मार्केट कैप में गिरावट

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में सिर्फ जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में गिरावट आई है। इस हफ्ते एलआईसी को 12,396.99 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इस घाटे के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण मात्र 4,35,760.72 करोड़ रुपये रह गया है।

सबसे नीचे रही यह कंपनी

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही है। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, SBI, LIC, HDFC और बजाज फाइनेंस ने स्थान हासिल किया है।

बढ़त पर रही बाजार

बता दें कि बीते कारोबारी सप्ताह में (सोमावार- शुक्रवार) ग्लोबल बाजार से मिले अच्छे संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त उछाल रही है। शुक्रवार को बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर बंद हुए हैं। BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,311.45 अंक या 4.29 फीसदी के लाभ के साथ कारोबार समाप्त किया है।

इसको भी पढ़ें:

रिलायंस जियो के पहली तिमाही के नतीजे जारी, नेट प्रॉफिट उछला 24 फीसदी, रेवेन्यू भी बढ़ा

इसे भी पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR